सरसा में बड़ा सड़क हादसा, 2 बच्चों सहित चार लोगों की मौत

सरसा। (सच कहूँ न्यूज) बरनाला रोड पर वीरवार शाम करीब साढ़े 5 बजे आॅल्टो व स्कोडा कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 बच्चों सहित चार लोगों की मौत होने का समाचार आ रहा है। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक आल्टो कार बरनाला रोड पर फ्लाईओवर के पास निरंकारी भवन के पास लगे पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर सरदूलगढ़ जाने के लिए सड़क पर चढ़ रही थी।

इसी दौरान सरदूलगढ़ की ओर से आ रही स्कोडा कार ने आॅल्टो कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भंयकर था कि दोनों गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। सूत्रों के मुताबिक आॅल्टों गाड़ी में सवार 2 बच्चों सहित एक महिला व पुरुष की इस हादसे में मौत हो गई है। बाकियों का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। सदर थाना सिरसा (Sirsa) के एएसआई राजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो कारों की आपस में भिंडत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाडिय़ों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक शुरू कर दिया और पूरी जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here