सी.आई.ए.सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, स्नेचिंग की वारदातों का आरोपी हत्थे चढ़ा 

शहर सिरसा व सिविल लाईन सिरसा के ऐरिया में हुई स्नेचिंग व बाइक चोरी की 13 वारदातें सुलझी

सरसा (सचकहूँ/सुनील वर्मा)। नवम्बर- पुलिस अधीक्षक डा0 अर्पित जैन के नेतृत्व मे अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सी.आई.ए.सिरसा व शहर सिरसा की पुलिस टीम ने शहर सिरसा व सिविल लाईन सिरसा के ईलाका मे हुई स्नेचिंग व बाईक चोरी की 13 वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपी को काबु करने में बडी सफलता हासिल की है ।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक , मुख्यालय आर्यन चौधरी व सी.आई.ए.सिरसा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पिछले सितम्बर व अक्टुबर माह में शहर सिरसा व सिविल लाइन सिरसा के एरिया नोहरीया बाजार, कीर्तिनगर, वाल्मिकी चौक, शिव चौक, रानिया गेट, मालगोदाम रोड़, सुरतगढ़ीया चौक, बतरा वाली गली व सब्जी मण्डी इत्यादी में हुई स्नेचिंग की वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने सीआईए सिरसा को जिम्मेवारी सौंपी थी । उन्होंने बताया कि स्नेचिंग की वारदातों को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और घटना के आरोपी को शहर के खाजा खेड़ा रोड़ क्षेत्र से काबू कर लिया । उप पुलिस अधीक्षक , मुख्यालय आर्यन चौधरी व सी.आई.ए.सिरसा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पकडे गये आरोपी की पहचान:- मनीष उर्फ मन्नी पुत्र कृष्ण लाल निवासी धोबीयान मोहल्ला सिरसा के रुप में हुई है ।

उप पुलिस अधीक्षक , मुख्यालय आर्यन चौधरी व सी.आई.ए. सिरसा प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मनीष 10वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है और नशे का आदी है । उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवक ने पूछताछ में बताया की वो पिछले 5-7 साल से नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता है । उप पुलिस अधीक्षक , मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उसकी निशानदेही पर छिनी गई सम्पति बरामद की जाएगी । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान छिना-झपटी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।

अक्सर वृद्ध महिलाओं को बनाता था निशाना – उप पुलिस अधीक्षक , मुख्यालय आर्यन चौधरी व सी.आई.ए. सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक मनीष कुमार ने पूछताछ में बताया है कि वो वृद्ध व असहाय महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे छिना-झपटी करता था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक मनीष वारादत में आमतौर पर किसी अन्य व्यक्ति से मोटरसाईकिल मांगकर उसे प्रयोग करता था ।

आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा निम्न वारदातों को अंजाम देना पाया गया है-

1. मुकदमा नम्बर 544/21 धारा 379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया।
2. मुकदमा नंबर 460/21 धारा379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया ।
3. मुकदमा नंबर 530/21 धारा379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया ।
4. मुकदमा नंबर 532/21 धारा379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया ।
5. मुकदमा नंबर 533/21 धारा379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया ।
6.मुकदमा नंबर 558/21 धारा379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया ।
7. मुकदमा नंबर 573/21 धारा379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया ।
8. मुकदमा नंबर 587/21 धारा379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया ।
9. मुकदमा नंबर 588/21 धारा379A आईपीसी थाना शहर सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया ।
10. मुकदमा नंबर 417/21 धारा379 आईपीसी थाना सिविल लाइन सिरसा जिला सिरसा में दर्ज रजिस्टर पाया गया

आरोपी को आज पेश अदालत करके मुकदमों के अनुसार रिमाण्ड पर लिया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व आरोपी की अन्य मामलों में भी संलिप्ता के बारे में पता लगाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।