Hardik Pandya Injury: Allrounder खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर आया बड़ा अपडेट, जानें आने वाले मैचों में खेलेंगे या नहीं….

Hardik Pandya Injury
Hardik Pandya Injury: Allrounder खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर आया बड़ा अपडेट, जानें आने वाले मैचों में खेलेंगे या नहीं....

Hardik Pandya Injury: विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। आॅलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हैं। पांड्या की चोट भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार पांड्या चोट की वजह से अगले तीन मैचों से बाहर हो सकते हैं। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेले और अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी मैदान पर नहीं उतरेंगे।

हार्दिक इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बैंगलुरु में हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है। उनके टखने में काफी सूजन है। इस वजह से दर्द भी है। हालांकि अच्छी बात यह है कि फ्रैक्चर नहीं है। एनसीए के एक अधिकारी ने बताया कि पांड्या की चोट थोड़ा गंभीर हो सकती है। वे जब तक पूरी तरह से फिट नहीं होंगे तब तक नहीं खेल सकेंगे। Hardik Pandya Injury

Hardik Pandya Injury
Hardik Pandya Injury: Allrounder खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर आया बड़ा अपडेट, जानें आने वाले मैचों में खेलेंगे या नहीं….

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को हरा विश्वकप की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

 ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (104) और स्टीव स्मिथ (71) के बीच 132 रन की शतकीय साझीदारी के बाद ग्लेन मैक्सवेल (106) के तूफानी शतक और जंपा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बुधवार को यहां आईसीसी एक दिवसीय विश्वकप मुकाबले में नीदरलैंड्स को रिकार्ड 309 रनों से हराकर विश्वकप की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पांचवें ओवर में ही उसने पहला विकेट मैक्स ओ डाउड छह रन के रूप में खो दिया, ओ डाउड को स्टार्क ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद नीदरलैंड्स के विकेट लगातार गिरते रहे। और उसकी पूरी टीम 21 ओवर में 90 रन पवेलियन लौट गई। नीदरलैंड्स की ओर से सबसे अधिक 25 रन विक्रमजीत सिंह ने बनाये और उन्हें मैक्सवेल नेे रन आउट किया। इसके अलावा तेजा ने 14 रन, स्टॉक एडर्वड ने 12 रन, साइब्रैंड एंगलब्रेख्त 11 रन और कॉलिन ऐकरमैन ने 10 रन बनाये। नीदरलैंड्स का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जंपा ने आठ रन देकर चार विकेट लिये। मिचेल मार्श ने दो विकेट लिये। वहीं पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अरूण जेटली स्टेडियम पर मैक्सवेल ने विश्व कप में महज 40 गेंदो पर शतक बनाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले विश्व कप में सबसे तेज एक दिवसीय शतक का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम के पास था जिन्होने इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर इस कीर्तिमान को बनाया था। मैक्सवेल ने अपना शतक नो बॉल पर छक्का मार कर पूरा किया। वह पारी के आखिरी ओवर में वैन बीक की गेंद को उड़ाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर लपके गये।

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया को पहला झटका मिचेल मार्श (9) के रूप में जल्द ही लगा मगर इसके बाद वार्नर और स्मिथ ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुये शानदार स्कोर की शानदार बुनियाद रखी जिस पर मार्नस लाबुशेन (62) और मैक्सवेल ने रनो का पहाड़ खड़ा कर लिया। स्मिथ पारी के 24वें ओवर में आर्यन दत्त की गेंद को प्वाइंट में कट करने के प्रयास में कैच आउट हुये जबकि वार्नर करियर का 21वां शतक पूरा करने के बाद वैन बीक की गेंद को फाइन लेग में खेलने के प्रयास में दत्त के हाथों कैच आउट हुये। वैन वीक नीदरलैंड्स के सबसे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होने 74 रन लुटा कर मार्श,वार्नर,मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क का विकेट हासिल किया जबकि बास डालीडे ने 115 रन खर्च कर दो विकेट झटके। आर्यन दत्त ने 59 रन देकर स्टीव स्मिथ का विकेट अपनी झोली में डाला।