बेजुबान परिंदों के लिए फरिश्ता बन गई गुजरात की साध-संगत

भीष्ण गर्मी में अब पक्षियों को मिल सकेगा घरों की छतों व पेड़ों पर दाना पानी

  • विशाल नामचर्चा के दौरान उमड़ी साध-संगत ने परिंदों के लिए रखे 250 पानी के सकोरे
  • आमजन से भी की पक्षी उद्धार मुहिम से जुड़कर दाना-पानी रखने की अपील

अहमदाबाद(सच कहूँ/विजय शर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉॅ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई पक्षी उद्धार मुहिम रविवार को गुजरात राज्य के जिला अहमदाबाद में गर्मी में प्यास से तड़प रहे बेजुबान पक्षियों के लिए राहत लेकर आई। विशाल नामचर्चा के दौरान उमड़ी गुजरात की साध-संगत ने परिंदों के लिए जगह-जगह पेड़ों पर पानी के 250 परिंडे बांधे और घरों की छतों पर भी दाने-पानी की व्यवस्था की। साध-संगत द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य की जहां समाज के लोगों ने भरपूर सराहना की वहीं आसमान में पानी की तलाश में भटकने वाले परिंदों ने भी डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी का आभार जताया, जिन्होंने उन बेजुबानों की सुध लेते हुए ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम की शुरूआत की।

Welfare Work

बता दें कि गुजरात की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार लगातार मानवता भलाई के कार्यों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में इस तपिश को देखते हुए साध-संगत ने पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखने का फैसला लिया। इस दौरान साध-संगत का कहना था कि वो खुशनसीब हैं जो उन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रूप में एक ऐसा पूर्ण मुर्शिद-ए कामिल मिला, जिन्होंने सवा 6 करोड़ लोगों को राम-नाम से जोड़ा और इंसानियत व मानवता के लिए जीने की पावन शिक्षा दी।

पक्षियों के लिए दाना-पानी रखकर मिला सुकून: मोनू इन्सां

पक्षियों के लिए पानी के परिंडे रखते हुए मोनू इन्सां निवासी अहमदाबाद ने बताया कि जब ये पक्षी इन परिंडों से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं तो इन्हें देखकर अच्छा लगता है। हमें ये इंसानियत की भावना पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दी गई शिक्षाओं के कारण ही आई है। पूज्य गुरु जी हमें नहीं मिले होते थे मैं शायद ये इंसानियत का कार्य नहीं कर रही होती। मैं सबको कहना चाहूंगी कि डेरा सच्चा सौदा ही ऐसी संस्था है जहां इंसानों के साथ पशु-पक्षियों की भी सार-संभाल की जाती है।

सूख रही नदियां, कट रहे पेड़, परिंदे बेचारे कहां जाए: प्ररेणा इन्सां

बहन प्रेरणा इन्सां निवासी अहमदाबाद ने बताया कि इस भीष्ण गर्मी में अगर इंसान को पानी न मिले तो क्या होगा, शायद मर जाएगा। ऐसे में जो पशु-पक्षी बोल नहीं सकते वो अपनी प्यास कैसे बुझाएंगे। नदियों, तलाबों में पानी सुख रहा। पेड़ कट रहे हैं, परिंदों का तो अस्तिव ही खतरे में हैं। लेकिन इन सबसे हटके डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी ऐसे हैं जो अपने सतगुरु जी की दी गई पावन शिक्षा पर चलते हुए आज बड़ी संख्या में परिंदों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। पक्षियों के रहने के लिए घोंसले बना रहे हैं। ये सब पूज्य गुरु जी की दी गई शिक्षा के कारण ही संभव हो पाया है।

डेरा अनुयायियों का काम बेजुबानों को बचाना: किरणजीत कौर

अहमदाबाद निवासी किरणजीत कौर इन्सां ने बताया कि पक्षी उद्धार मुहिम के तहत आज जो गुजरात के सेवादारों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे रखे हैं उसका मकसद सिर्फ बेजुबान की प्यास बुझाना है। हमारे द्वारा किया गया ये छोटा सा कार्य न जाने कितने पक्षियों को मरने से बचा देगा। इस गर्मी में जहां चंद सेकेंड भी इंसान का गला सूख जाए तो उसके प्रणाम हलक में आ जाते हैं ऐसे में इन पक्षियों में भी प्राण होते हैं, ये भी प्यास से तड़पते हैं, लेकिन इनका दर्द कोई महसूस नहीं कर सकता है। इसी को लेकर आज गुजरात की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इन पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की है।

पूज्य गुरु जी ने सिखाया पशु-पक्षियों से प्रेम करना: अमनदीप कौर

बहन अमनदीप कौर ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पशु-पक्षियों की सार संभाल के लिए कई मुहिमों की शुरूआत की है। जैसे घायल पशुओं का इलाज करवाना, पक्षियों के लिए छतों पर पानी के सकोरे रखना, पेड़ों पर घोंसले बनाकर लटकाना, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करना, आवारा जानवरों के गले में रिफ्लेक्टर टेप बांधना इत्यादि मुहिम चलाई गई हैं। इसी कड़ी में गुजरात में भी गर्मी के दौरान पक्षियों को मौत से बचाने के लिए पानी के परिंडे रखे गए हैं जो आगे भी जारी रहेंगे।

आप भी करें पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था: रूबी इन्सां

रूबी इन्सां ने कहा कि गुजरात सहित अन्य राज्यों में गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है। आने वाले समय में तो धरती ओर तपेगी। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज के हर नागरिक से अपील करते हैं कि आप भी इन पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। आपका थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की जिंदगी बचा सकता है।

बेजुबानों की बचेगी जिन्दगी: पूनम इन्सां

अहमदाबाद निवासी पूनम इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने जो पक्षी उद्धार मुहिम शुरू की गई है वो बेजुबानों की जिन्दगी बचाने में कारगार साबित हो रही है। आज अहमदाबाद ब्लॉक सहित अन्य ब्लॉक ों से पहुंची साध संगत ने 250 से अधिक पानी के परिंडे रखकर इस मुहिम को गति दी है। इस भीष्ण गर्मी में अब पक्षियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।