भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार के अफसरों पर मढ़े आरोप

बोले- डीसी-डीएमसी बाहर नहीं निकलते

हिसार। (सच कहूँ न्यूज)। सिरसा से भाजपा नेता व ऐलनाबाद से विधानसभा चुनाव लड़ चुके Gobind Kanda ने अपनी ही सरकार के अफसरों पर आरोप मढ़े हैं कि सिरसा के डीसी और डीएमसी अपने आॅफिस से बाहर नहीं निकलते। जब तक वो बाहर निरीक्षण करने नहीं आएंगे तब तक ऐसे ही घोटाले होते रहेंगे। दरअसल, Gobind Kanda ने शहर के डबवाली बाइपास से लेकर रानियां चुंगी तक सड़क रिपेयरिंग के काम का निरीक्षण किया। इस काम में उन्होंने कमियां होने के आरोप लगाए। कांडा ने कहा कि शहर के बाइपास रोड पर रिपेयर के नाम पर घपला किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा समेत देश में कोरोना का कहर, 10 हजार से ज्यादा आए नए केस

रिपेयर के नाम पर हो रहा घपला

उन्होंने कहा कि हिसार के ठेकेदार कृष्ण कुमार ने टेंडर लिया है। वह रिपेयर के नाम पर घपला कर रहा है। मैंने डीएमसी और डीसी से संपर्क किया कि महीने में एक चक्कर बाहर लगाएं। नगर परिषद बहुत बड़ा घपला करती है। पत्र भेजकर पीली पट्टी और पैच वर्क के पैसे रुकवाए। क्योंकि उसमें भी गड़बड़ की जा रही थी।

सो रहे अफसर, नहीं हो रही कार्रवाई

भाजपा नेता Gobind Kanda ने कहा कि सिरसा के मोचीवाली, ताजियाखेडा, शेरपुरा, नारायणखेडा में ठेकेदार बाहर से काम लेते थे, लेकिन काम छोड़कर बाहर चले गए। आज तक किसी के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई। कई बार एससी को लेटर लिखा कि ब्लैकलिस्ट करो, लेकिन अफसर सो रहे हैं। रानियां रोड तक अंडरग्राउंड पाइप डाली गई है। इसकी ठेकेदार को पेमेंट भी हो चुकी है, लेकिन रोड का काम बकाया है। फुटपाथ भी नहीं बनाई। ये सब आॅफिसर मिलजुल कर करते हैं। आफिसर सोए हुए है। सिरसा की ओर ध्यान नहीं दे रहे।

पहले हो चुका है 1 करोड़ का डस्टबीन घोटाला

सिरसा नगर परिषद का कार्यकाल करीब 1 साल पहले खत्म हो गया था। नगर परिषद के चेयरमैन पद पर हलोपा की रीना सेठी काबिज थी। जिसका समर्थन भाजपा के पार्षदों ने किया था। रीना सेठी के कार्यकाल में शहर में 1 करोड़ के डस्टबीन घोटाले की विजिलेंस जांच चल रही है। आम आदमी पार्टी ने यह मुद्दा उठाया था। साथ ही गलियों के निर्माण की शिकायतें भी दी है।

पहले क्यों नहीं उठाए भ्रष्टाचार के मुद्दे : वीरेंद्र कुमार

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जो भाजपा नेता अब अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, उनके नगर परिषद के कार्यकाल में डस्टबीन घोटाला सहित कई घपले हो चुके हैं। जब तक उनकी पार्टी की चेयरपर्सन काबिज थी, तब भ्रष्टाचार के मुद्दे क्यों नहीं उठाए गए।

मनोहर सरकार समर्थित हैं हलोपा विधायक

सिरसा के विधायक गोपाल कांडा अपनी खुद की हलोपा पार्टी से विधायक हैं। वे कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं, लेकिन गीतिका एयरहोस्टेस सुसाइड कांड में उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। अब वह भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। वर्ष 2021 के ऐलनाबाद उपचुनाव में उनके भाई गोविंद कांडा ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।