भाजपा नेता ने सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा पर लगाए गंभीर आरोप 

BJP leader demands CBI probe into Bofors scam

भाजपा नेता ने बोफोर्स घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और वकील अजय अग्रवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर बोफोर्स घोटाले में आगे की जांच की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अग्रवाल ने कहा, ‘मैंने सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि बोफोर्स घोटाले में आगे की जांच तुरंत शुरू की जाए। इस घोटाले की जांच करने वाले निजी जांचकर्ता माइकल हर्शमैन ने एक निजी टीवी चैनल में कहा कि उसके पास इस मामले में बताने के लिए काफी कुछ है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर मामले में देरी करने का प्रयास किया था

भाजपा नेता ने कहा, ‘माइकल ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह ने उसे इस मामले की जांच करने के लिए कहा था और जांच के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ खातों में लेन-देने का भुगतान किया गया था। अग्रवाल ने कहा, ‘इस मामले की जांच शुरू होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी बेहद क्रोधित हो गए थे तथा उन्होंने वीपी सिंह का मंत्रालय बदल दिया था।

उन्होंने कहा है कि अगर माइकल को बुलाया जाता है तो वह कई और खुलासे कर सकता है। भाजपा नेता ने सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर मामले में देरी करने का प्रयास किया था। भाजपा नेता अग्रवाल ने इस मामले में गाँधी एवं वर्मा पर मामला दर्ज कराने की भी मांग की। इससे पहले जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने बोफोर्स मामले में अपील दायर करने के लिए अजय अग्रवाल की अधिस्थति मांगी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।