कुरुक्षेत्र में ब्लैक फंगस की एंट्री, मिला पहला केस

Black-fungus sachkahoon

मरीज को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भेजा

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। धर्मनगरी में भी ब्लैक फंगस की एंट्री हो गई है और जिले में पहला ब्लैक फंगस का मामला प्रकाश में आया है। जैसे ही ब्लैक फंगस का मामला मिलने का समाचार आमजन मे पहुंचा तो हड़कंप मच गया। कुरुक्षेत्र में एक नीजि अस्पताल में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो उपचार के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में मरीज को भिजवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह मरीज कैथल जिले के एक गांव है जोकि कुरुक्षेत्र के एक नीजि अस्पताल में भर्ती था। जिला सिविल सर्जन डॉ. संतलाल ने कहा कि इस मामले का पता चला है और वह विस्तृत जानकारी ले रहे हैं और मरीज को बेहतर इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल भिजवाया गया है।

उन्होंने कहा कि जब से ब्लैक फंगस के केस सामने आने शुरू हुए हैं तब से विभाग अलर्ट पर है वे खुद और सभी डिप्टी सिविल सर्जन सरकारी व निजी अस्पतालों पर निगरानी रख रहे हैं। बता दें कि ब्लैक फंगस की बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में जागरुक रहकर समय पर उपचार बहुत आवश्यक है। स्टेरॉयड का अधिक दिनों तक इस्तेमाल, अनियंत्रित ब्लड शुगर के मरीज, कोविड मरीज को अधिक दिनों तक आईसीयू में उपचार देने तथा कैंसर व किडनी प्रत्यारोपण आदि की दवा लेने वालों को ब्लैक फंगस की बीमारी हो सकती है।

बुखार होना, सिर दर्द होना, खांसी, सांस फूलना, नाक बंद होना, नाक में म्यूकस के साथ खून का आना, आंख में दर्द होना, आंखों के आसपास सूजन होना अथवा सुन्न होना, दांतों में दर्द होना, हिलने लगना अथवा भोजन चबाते हुए दर्द होना, उल्टी में या खांसी में बलगम व खून आना ब्लैक फंगस के मुख्य लक्षण है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।