फूड बैंक से 13 परिवारों को राशन वितरित

जरूरतमंद परिवारों को नामचर्चा में लेकर आएं, करेंगे यथासंभव मद्द: पवन इन्सां

ओढां। (सच कहूँ/राजू) पावन अवतार माह व महापरोपकार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा बुधवार सायं गांव बप्पां के नामचर्चा घर में धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर गुरुयश का लाभ उठाया। नामचर्चा को लेकर नामचर्चा घर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों द्वारा गाए गए ‘गुरुसर विच्च चंद नूरी चढ़ेया’ व ‘आए जी दो जगवाली दाता करने रखवाली’ सहित अनेक भजनों एवं कव्वालियों पर साध-संगत खूब झूमी। इस अवसर पर साध-संगत को पूज्य गुरु जी के पावन अवतार माह एवं महापरोपकार माह की बधाई देते हुए ब्लॉक भंगीदास ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें सेवा, सुमिरन व परहित का मार्ग दिखाया है। हमें इस मार्ग पर चलते हुए ज्यादा से ज्यादा लोक भलाई के कार्य करने हैं। नामचर्चा में पूज्य गुरु जी के पावन वचन श्रवण करने के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी।

राशन प्राप्त करने वाले परिवार बोले, धन्य हैं डेरा अनुयायी

नामचर्चा के दौरान ब्लॉक की साध-संगत की ओर से 13 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने गांवों के भंगीदास सेवादारों से आह्वान किया कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को नामचर्चा में लेकर आएं ताकि उनकी राशन या अन्य तरह से यथासंभव मदद की जा सके। राशन प्राप्त करने वालों में कुछ ऐसे जरूरतमंद परिवार थे जिनके घर में कोई कमाने वाला नहीं था व कुछ ऐसे परिवार भी थे जिन घरों में वृद्ध अस्वस्थ दंपति थे। राशन प्राप्त करने उपरांत उन्होंने साध-संगत का तहदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धन्य है सेवादार जो स्वयं उपवास रखकर अपने मुंह का निवाला दूसरों को दे देते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।