जब ‘अंजू इन्सां अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा चंडीगढ़…

Body Donation
आंखें और शरीर दान कर अमर हो गई अंजू इन्सां...

आंखें और शरीर दान कर अमर हो गई अंजू इन्सां…

चंडीगढ़ (सच कहूँ/एमके शायना)। धन्य होते हैं ऐसे लोग जो जीते जी तो समाज सेवा करते ही हैं पर इस जहां से विदा होते हुए भी इंसानियत की ऐसी अनूठी मिसाल पेश कर दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं। इसी क्रम में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए नया गांव, निवासी अंजु रानी पत्नी श्री नरेन्द्र कुमार 15 मैंबर का पार्थिव शरीर वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, एनएच 24, वेंकटेश्वर नगर, जिला अमरोहा (यूपी) को भेजा गया। Body Donation

जानकारी देते हुए ब्लॉक जिम्मेवारों ने बताया कि नया गांव, जिला मोहाली निवासी अंजु रानी अपनी स्वाँसो रुपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजे। उनकी अंतिम इच्छा अनुसार परिवारवालों ने उनका शरीर मेडिकल खोजों के लिए दान कर एक अनोखी मिसाल कायम की। इसी समय अंजू इन्सां की दोनों आंखें पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ में दान की गई जिससे दो अंधेरी जिंदगियों को रोशनी मिलेगी। बीते दिनी उनको अतिंम विदाई देने के लिए ब्लॉक स्तर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहनें, रिश्तेदार, परिजन, साध-संगत व पति नरेन्द्र इन्सां उनके आवास पर एकत्रित हुए तथा विनती का भजन बोलकर विदा किया।

पार्थिव देह को फूलों से सजाई बयान में रवाना किया गया। इस समय अंजु इन्सां के परिवारजनों नए उनकी अर्थी को कंधा दिया। वहीं पूरे नया गांव इलाके में हर किसी के मुख पर मानवता की सच्ची प्रहरी का नाम था और अंजु रानी इन्सां अमर रहे.. अमर रहे.. के नारे गूंज रहे थे और हर किसी का अपने आप सलामी के लिए हाथ उठ रहा था। नया गांव के वार्ड नंबर 13 से एमसी लाभ सिंह ने बताया के बहन अंजू इंसा मरने के बाद भी अमर हो गई हैं, उन्होंने अपने गुरु के दिखाए रास्ते पर चलकर दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करदी है। Body Donation

वहीं अंजू इन्सां के पति नरेंद्र इंसा ने बताया कि यह शरीर तो जलने के बाद राख हो जाता है तो क्यों ना देश के काम आया जाए, इस लिए उन्होंने अपने गुरु के दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करते हुए उनकी मृतक देह को मेडिकल खोजों के लिए दान किया है। उल्लेखनीय है कि बहन अंजू इन्सां का पूरा परिवार शुरू से ही मानवता भलाई के कार्यों में आगे रहा है। इस मौके 85 मैंबर सदस्य चमन इन्सां, मीनाक्षी इन्सां, 15 मैंबर जिम्मेदार अशोक इन्सां, विक्की छाबड़ा, राजेश इन्सां, नितिन इन्सां व अन्य साध-संगत और उनके रिश्तेदार मौजूद रहे। Body Donation

बहुत ही गर्व की बात है कि मेरे वार्ड से अंजू रानी इन्सां, पत्नी नरेन्द्र कुमार इन्सां के मरणोपरांत उनका पार्थिव शरीर मेडिकल सांईस की रिसर्च के लिए वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, एनएच 24, वेंकटेश्वर नगर, जिला अमरोहा (यूपी) को दान किया जा रहा है। जिससे लाईलाज बीमारियों की खोज के लिए डॉक्टर साहिबानों को बहुत मदद मिलेगी और यह इन्सानियत के लिए बहुत बड़ा कदम है। मैं कांऊसलर होने के नाते इन्सानियत के इस जज्बे को सलाम करती हूं।
अमनदीप कौर, म्यूंसिपल काऊंसलर, नयागांव, जिला मोहाली।

यह भी पढ़ें:– Earthquake: विनाशकारी भूकंप से कैसे बचा जा सकता है?