सरसा ब्लॉक से दो इन्सां बने देहदानी, मृत शरीरों पर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी करेंगे शोध

Body Donation
विनय इन्सां को अंतिम विदाई देती साध-संगत, मिठन इन्सां की अर्थी को कंधा देती बेटियां व अंतिम विदाई के समय उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग।

सरसा (सच कहँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा देहदान को लेकर चलाई गई अमर सेवा मुहिम से समाज के हर वर्ग में देहदान (Body Donation) को लेकर जागरूकता आई है। देहदान से लेकर नेत्रदान तक लोग अब दधीची की राह पर चल पड़े है। इससे अब मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को रिसर्च के लिए प्रर्याप्त मृत शरीर मिलने लगे है।

अमर सेवा मुहिम के तहत सरसा शहर में दो और नाम देहदानियों (Body Donation) की सूची में शामिल हो गए है। प्रीत नगर गली नंबर 13 और हाल निवास हुड्डा सेक्टर 20 पार्ट-3 के रहने वाले विनय उर्फ विशाल इन्सां के मरणोपरांत उनकी पार्थिव देह मेडिकल शोध कार्यों के लिए नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नागपुर खरखौदा मेरठ हापुड़ में दान किया गया है। वहीं शहर के खैरपुर व हाल निवास रानियां रोड सब्जी मंडी के नजदीक स्थित सरस्वती कॉलोनी निवासी

प्रेमी मिठन लाल इन्सां के सचखंड जा विराजने पर उनके स्वजन ने उनकी देह को वल्र्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एंड हॉस्पिटल गडावर झज्जर को दान किया गया है। दोनों देहदानियों की अंतिम विदाई के समय उनके रिश्तेदार, सगे संबंधी, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाई व डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न ब्लॉकों व जोनों की साध-संगत मौजूद रही।

छोटी उम्र में देहदान कर महान सेवा कर गए विनय इन्सां | Body Donation

ब्लॉक प्रेमी कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि विनय कुमार उर्फ विशाल इन्सां बीते दिवस अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। विनय इन्सां के मरणोपरांत उनके स्वजनों ने ब्लॉक कमेटी से संपर्क कर उनकी पार्थिव देह को सोमवार देह शाम उत्तर प्रदेश के नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नागपुर खरखौदा मेरठ हापुड़ को दान किया गया।

हालांकि उनकी उम्र कम थी, लेकिन वे इसमें भी देहदान कर महान सेवा कमा गए। इससे पूर्व सचखंडवासी के हुड्डा स्थित आवास पर धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर मृत शरीर को फूलो से सजी एंबुलेंस में रखा गया। बाद में मुख्य मार्ग तक सचखंडवासी की अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। अंत में उन्हें शाह मस्ताना जी धाम से मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

मिठन इन्सां भी हुए देहदानियों में शामिल | Body Donation

जोन कमेटी मैंबर सुरेश मोंगा इन्सां ने बताया कि सरस्वती कॉलोनी निवासी प्रेमी मिठन लाल इन्सां सोमवार को सचखंड जा विराजे। तत्पश्चात स्वजन ने ब्लॉक कमेटी से संपर्क करके उनका पार्थिव शरीर वल्र्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एंड हॉस्पिटल गडावर झज्जर में दान किया गया। इससे पहले सचखंडवासी के आवास पर अरदास का शब्द बोलकर व धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर उनके शव को फूलो से सजी एंबुलेंस में रखा गया।

इस दौरान उपस्थित साध-संगत, स्वजनों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाईयों ने सचखंडवासी मिठन लाल इन्सां अमर रहे, अमर रहे, शरीरदानी मिठन लाल इन्सां अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाते हुए उनकी अंतिम यात्रा निकाली। बाद में उन्हें नम आंखों से मेडिकल कॉलेज की ओर रूखस्त किया। वहीं इससे पूर्व सचखंडवासी की अंतिम विदाई के समय में सचखंडवासी की बेटी ज्योति, सुमन, रीटा व पुत्र पारस इन्सां ने बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। इस कार्य की उपस्थितजनों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर सचखंडवासी की धर्मपत्नी किरण बाला इन्सां सहित काफी संख्या में उनके रिश्तेदार व साध-संगत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– SYL Issue: गहराता जा रहा एसवाईएल मुद्दा…