भिवानी की बेटी बढ़ाएगी देश का मान

Boxer Neetu

बॉक्सर नीतू घनघस कॉमनवेल्थ खेलने के लिए हुई रवाना

  • मैरीकॉम को हराकर नीतू ने पाया है कॉमनवेल्थ का टिकट

भिवानी(सच कहूँ/इन्द्रवेश)। मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस कॉमनवेल्थ खेल कर देश का मान बढ़ाने जा रही है। ट्रायल में मैरीकॉम को पछाड़कर नीतू ने कॉमनवेल्थ का टिकट पाया है। कॉमनवेल्थ इस बार इंग्लैंड के बर्घिंमन में 28 जूलाई से शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए नीतू रवाना हो गई है। भारत की बेटियों ने समय-समय पर अंतरराष्टÑीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर बताया है कि वो बेटों से कम नहीं। इसमें एक नाम मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू का है।

नीतू ने हाल ही में कॉमनवेल्थ के लिए हुई ट्रायल में भारत की जानी मानी बॉक्सर मैरीकौम को हराकर अपना टिकट पक्का किया है। अब 28 जूलाई को इंग्लैंड के बर्घिंमन में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम के लिए नीतू रवाना हो गई है। कॉमनवेल्थ शुरू होने तक नीतू आयरलैंड में ट्रेनिंग करेगी। कॉमनवेल्थ के लिए रवाना होने से पहले नीतू अपने पिता जयभगवान व ताऊ रणबीर प्रधान के साथ अपने घर पर थी। इस दौरान नीतू ने कहा कि दो रोज पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात हुई थी। इससे पहले वो वर्ल्ड चैंपियनशिप से लेकर कई अंतरराष्टÑीय पदक पा चुकी है। ये अनुभव कॉमनवेल्थ जीतने में काम आएगा। नीतू ने कहा कि उसे अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है कि कॉमनवेल्थ में गोल्ड आएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।