BPL Card News: राशन डिपुओं में अक्तबूर शुरू होते ही आएगा सरसों और रिफाइंड तेल

BPL Card News
BPL Card News: राशन डिपुओं में अक्तबूर शुरू होते ही आएगा सरसों और रिफाइंड तेल

BPL Card News:गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए खुशी की खबर है कि हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में अक्तूबर महीने के पहले हफ्ते से सरसों और रिफाइंड तेल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग ने तेल की सप्लाई के लिए कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए हैं। इसमें छह कंपनियों ने अपने तेल के सैंपल निगम कार्यालय में जमा कराए हैं। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक कंपनियों की टेक्निकल और फाइनांशियल बिड खोली जानी है, जिस कंपनी का रेट कम होगा, उसे ही टेंडर दिया जाएगा।

अभी राशन डिपुओं में सरसों तेल 110 रुपये और रिफाइंड 117 रुपये लीटर मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में ऐसे साढ़े 19 लाख गरीब परिवार हैं जोकि राशन कार्ड धारक हैं। सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें (मलका, माश, दाल चना और मूंग), दो लीटर तेल (एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों), चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है।

BPL Card News
BPL Card News: राशन डिपुओं में अक्तबूर शुरू होते ही आएगा सरसों और रिफाइंड तेल

मायूस लौट रहे परिवार | BPL Card News

वहीं, शिमला शहर के साथ लगते ग्रामीण इलाकों के डिपुओं से राशन लेने वाले हजारों लोग पूरा राशन नहीं मिल पाने की वजह से मायूस हैं। इन डिपुओं में पिछले एक माह से भी अधिक समय से सरसों और रिफाइंड तेल की सप्लाई नहीं पहुंच रही है। इस वजह से लोग बार-बार डिपुओं के चक्कर काटने को मजबूर हैं। दूसरी ओर खाद्य आपूर्ति विभाग भी उपभोक्ताओं को पेश आ रही समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है, जिससे हजारों लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण इलाकों के हर डिपो में सप्ताह के छह दिन लोग राशन की लाइन में लगे नजर आते हैं।

लोग आॅक्लैंड, चैप्सली समेत विभिन्न डिपुओं में आटा, चावल, चीनी, नमक ले रहे हैं, लेकिन जब सरसों या रिफाइंड तेल की बात की जाती है तो इन डिपुओं के संचालक न होने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि सप्लाई आर्डर न आने के कारण यह समस्या पेश आ रही है। बाजार से सरसों और रिफाइंड तेल खरीदने के कारण लोगों का बजट गड़बड़ाना शुरू हो गया है। महंगाई के इस दौर में लोगों को मजबूरन बाजारों से महंगी दरों पर सरसों और रिफाइंड तेल की खरीदारी करनी पड़ रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सबसे अधिक परेशानी पेश आ रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सरसों और रिफाइंड तेल की सप्लाई गोदामों में ही नहीं आई है।

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को नोटिस होगा जारी

सरसों और रिफाइंड तेल की पर्याप्त उपलब्धता नहीं हो पाने के कारण अब एचपी राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को नोटिस जारी किया जाएगा।
-पूर्ण चंद ठाकुर, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले