रात को नशे के लिए अधेड़ की ईंट मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्त में

Sri Ganganagar News
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने देखा तो उसमें कत्ल की पूरी वारदात दिखाई दी।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटनाक्रम देखकर पुलिस ने मर्ग को हत्या में किया तब्दील

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय मीरा चौक पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क के उस पार रात को नशे के लिए एक अधेड़ की ईंट मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पहले यह मामला साधारण मर्ग का दर्ज किया लेकिन घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक दुकान की छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने देखा तो उसमें कत्ल की पूरी वारदात दिखाई दी। तत्पश्चात पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्त में ले लिया। मृतक की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। Sri Ganganagar News

प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा चौक पुलिस चौकी (Police Chowki) के सामने की रोड के उस पार कॉर्नर पर एक शख्स लकड़ी के तख्त पर बर्फ बेचने का काम करता है। रात को इसी तख्त पर दो व्यक्ति सोए हुए थे, जिनमें एक की रविवार तड़के लगभग 4 बजे ईंटमार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला वहां से फरार हो गया। सुबह लगभग 6 बजे लोगों ने जब तख्त के पास एक व्यक्ति को लहूलुहान हालत में मृत देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुनील बाल्मीकि (48) के रूप में हुई जो मीरा चौक से मौसम विभाग रोड पर छजगिरिया मोहल्ला के सामने नगर परिषद के रेन बसेरा में रहता था।

उसके साथ बतौर पत्नी लगभग 25 वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला विद्या देवी वाल्मीकि (47) द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने पहले सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज की। सुनील के सिर में गहरी चोट लगी हुई थी। रिपोर्ट में विद्या देवी ने सुनील की मृत्यु पर शक जाहिर किया। पुलिस ने जिला अस्पताल के मुर्दाघर में लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।इस दौरान सुनील के परिवारजन, जानकार तथा अन्य काफी लोग इकट्ठा हो गए।लोगों ने बार-बार शक जाहिर किया कि सुनील के सिर में गिरने से अथवा किसी और वजह से चोट नहीं लगी, बल्कि उसकी हत्या की गई है। फिर भी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज की।

हालांकि पुलिस ने लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों ने पुलिस को अवगत करवाया कि सुनील के चोट स्वत: नहीं लगी बल्कि मौत संदिग्ध है। इसके बाद पुलिस मीरा चौक में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चेक करने लगी। मीरा चौक से बारहमासी नहर की ओर जाने वाली एसएसबी रोड पर शराब ठेके से दो-तीन दुकान आगे एक रंग पेंट्स की दुकान की ऊपर वाली मंजिल पर बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे में सुनील की हत्या किए जाने का पूरा घटनाक्रम दिखाई दिया। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– Flood : लुधियाना में बाढ़ में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाला