रतिया से जाखल रूट पर फिर शुरू हुई बसें

Buses sachkahoon

पार्षद बीबो इंदौरा के प्रयासों से यात्रियों को मिली राहत

सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर, रतिया। पिछले कई दिनों से रतिया से जाखल, जाखल से रतिया आने जाने वाली हरियाणा राज्य परिवहन की बसों(Buses) के रूट कम होने के चलते सवारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन बीबो इंदौरा, हल्का रतिया, जिला पार्षद के अथक प्रयासों से फिर से रूट दोबारा चालू हो गए हैं।

पार्षद बीबो इंदौरा ने बताया कि उनका पैतृक गांव बबनपुर होने के चलते जहां उनको रोजाना ग्रामीणों की शिकायतें मिल रही थी, वहीं उन्हें भी कई बार बस के माध्यम से रतिया आना पड़ता, जिसको लेकर कई बार जीएम के साथ मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया था तथा पिछले कई वर्षों ग्रामीणों की इस समस्या को उठाते भी आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके अथक प्रयासों से जीएम से आग्रह कर एक स्पेशल बस सुबह व दोपहर को स्कूली छात्राओं के लिए लगवा दी गई है ताकि पढ़ाई के दौरान छात्राओं को परेशानी ना हो।

बीबो इंदौरा ने जीएम शेर सिंह का जताया धन्यवाद

ग्रामीणो में अमृत, राजकुमार, गुरजोत, बिजेंदर, हमीर, चरणजीत सिंह ,पवन नछतर सिंह आदि छात्रों व रोजाना आने जाने वाली सवारियों ने जिला पार्षद कु. बीबो इंदौरा के बस(Buses) रूट लगवाने के लिए धन्यवाद किया है क्योंकि इस रूट पर किसी भी नेता ने जनता की बस समस्या को नहीं समझा बल्कि जिला पार्षद ने उनकी इस समस्या का समाधान करवाया। ये रूट शुरू करने के लिए कुमारी बीबो इंदौर ने जीएम शेर सिंह का धन्यवाद किया है वही मांग की है कि इस रूट पर अभी और बसों की आवश्यकता है। क्यों कि ये रूट पंजाब, चंडीगढ़ और जाखल रेलवे जंक्शन होने के कारण दिल्ली को जोड़ता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।