किसानों को 2129 करोड़ का किया भुगतान: कटारुचक

Nakodar News
किसानों को 2129 करोड़ का किया भुगतान: कटारुचक

केबिनेट मंत्री ने किसानों से अनाज मंडियों में सूखी फसल लाने की अपील की

नकोदर (सच कहूँ न्यूज)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Sarkar) चालू खरीफ विपणन सीजन में धान की निर्बाध खरीद और किसानों को समय पर भुगतान के लिए प्रतिबद्ध है। कटारुचक ने नकोदर अनाज मंडी में खरीद का जायजा लेते हुए कहा कि 12 अक्तूबर तक पंजाब की अनाज मंडियों में 15.51 लाख टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से खाद्य खरीद एजेंसियों ने अब तक 14.62 लाख टन धान खरीद लिया है और किसानों को उनकी उपज का 2129 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। Nakodar News

उन्होंने कहा कि 1854 क्रय केन्द्रों पर पहले से ही व्यापक व्यवस्थाएं की गई थीं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 182 लाख टन धान की खरीद होने की उम्मीद है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को अनाज मंडियों में मौजूद रहना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को अपनी उपज बेचने और भुगतान प्राप्त करने में कोई समस्या न हो। उन्होंने खरीद प्रक्रिया के बारे में फीडबैक प्राप्त करने के लिए किसानों और कमीशन एजेंटों के साथ नियमित बैठकें सुनिश्चित करने को भी कहा। Nakodar News

मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को मंडियों में आने वाले किसानों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए और कहा कि सरकार किसानों को कोई असुविधा पैदा किए बिना फसल का हर दाना खरीदेगी। उन्होंने किसानों से अनाज मंडियों में सूखी फसल लाने की भी अपील की। कटारुचक ने कहा कि खरीद की बारीकी से निगरानी के लिए विभाग द्वारा एक प्रभावी तंत्र विकसित किया गया है। जालंधर में अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि एजेंसियों ने इस सीजन में 1062004 टन धान खरीदने का अनुमान लगाया है और 81 अनाज मंडियों में सुचारु खरीद चल रही है।

यह भी पढ़ें:– पटियाला की 7 ग्राम पंचायतों ने ठाना, गांवों में नहीं जलाने देंगे ‘पराली’