लक्षण नहीं लेकिन जांच में निकली कैंसर की आशंका

स्पीकर बिरला की पहल पर कैंसर द्वारा जांच शिविर में सामने आ रहे रोगी

कोटा। लोक सभाअध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंसर जांच आपके द्वार अभियान में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें देखने में व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है परन्तु जांचों में कैंसर होने की आशंका सामने आ रही है। ऐसे ही मामले में इटावा में मेमोग्राफी जांच में संदिग्ध रोगी पाई गई तीन महिलाओें को अब एडवांस जांच के लिए बुलाया गया है।

स्पीकर बिरला की पहल पर जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र तथा कैंसर केयर (महिला विंग) के संयुक्त तत्वावधान में गत 9 अप्रेल को शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में आई तीन महिलाओं में सामान्य जांच में कोई लक्ष्ण नहीं मिले। डॉक्टर के परामर्श पर उनकी मैमोग्राफी (स्तन की जांच) की गई थी। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई जिसमें तीनों को कैंसर होने की आशंका पाई गई है।

ऐसे में इन महिलाओं को शनिवार को फोन पर सूचित कर जयपुर आने के लिए कहा गया है। जयपुर में तीनों महिलाओं की एडवांस जांचें भी निशुल्क की जाएंगी। इसमें यदि कैंसर की पुष्टि होती है तो उनके उपचार का इंतजाम किया जाएगा।

…तो बच सकेगी जान

इस तरह के मामलों में डाक्टरों का कहना है कि जागरूकता की कमी तथा लज्जा के कारण अक्सर महिलाएं अपनी जांच नहीं करवाती हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से ऐसे मामलों में आगे आने की तो कल्पना करना भी कठिन है। लेकिन स्पीकर बिरला की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर व्यक्तियों की जांच की जा रही है। घर के निकट ही निशुल्क जांच होने के कारण लोग भी आगे आ रहे हैं। ऐसे में जल्द ही रोग पकड़ में आने के कारण उनका जीवन बचने की संभावना भी बढ़ गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।