बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पेड़ से टकराई कार, पिता की मौत, बेटी घायल

Sirsa News
दुर्घटनाग्रस्त कार।

ओढां (सच कहूँ/राजू)। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव रोहिड़ांवाली (Rohiranwali) के निकट बाइक सवार को बचाने की कोशिश में कार वृक्ष से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया। गांव खेड़ी (चौपटा) निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार अपनी 15 वर्षीय बेटी सविता के साथ कार में सवार होकर गांव जलालआना में अपनी पत्नी को लेने आ रहा था। राजेश की पत्नी जलालआना में स्थित आरोही मॉडल स्कूल में होस्टल वार्डन है। Sirsa News

कार जैसे ही रोहिड़ांवाली के निकट पहुंची तो सामने से गलत साइड से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर वृक्ष से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार सवार राजेश की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी सविता घायल हो गई। उधर दुर्घटना की सूचना के बाद राजेश का भाई राकेश कुमार व अन्य लोग ओढां आ रहे थे तो रास्ते में उनकी गाड़ी भी अनियंत्रित होकर वृक्ष जा टकराई। इस दुर्घटना में राकेश सहित कुछ लोगों को चोटें आई हैं। एएसआई प्रगट सिंह ने बताया कि इस संबंध में ओढां पुलिस ने सविता के बयान पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक गांव खेड़ी में किराने की दुकान चलाता था। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– ठेका प्रथा के विरोध में फिर गरजे पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कर्मी