पाँच दर्जनों से ज्यादा किसानों पर केस दर्ज

Case-registered sachkahoon

पुलिस का दावा : दस आरोपियों की हुई पहचान

झज्जर (संजय भाटिया/सच कहूँ)। गत दिवस झज्जर में भाजपा कार्यालय के शिलान्यास नींव उखाड़ने के मामले को लेकर सिटी पुलिस ने 50 से 60 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें 10 लोगों की पहचान हो चुकी है। जिनके खिलाफ पुलिस ने नामजद मामला दर्ज किया है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने की पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है।

बता दें कि गत दिवस झज्जर के रेवाड़ी रोड़ पर भाजपा कार्यालय के निर्माण का शिलान्यास पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया था। नींव रखे जाने के दौरान किसी प्रकार का विरोध तो भाजपा नेताओं के सामने किसी ने नहीं किया। लेकिन कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने व भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के वहां से चले जाने के बाद करीब पांच दर्जन किसान, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी, मौके पर काले झंडे हाथों में लेकर पहुंची।

इन किसानों ने भाजपा नेताओं व पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद में भाजपा नेताओं द्वारा रखी गई कार्यालय की नींव को उखाड़ कर मलबे के ढेर में तबदील कर दिया गया था। बाद में इसी मामले में सिटी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दस किसानों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें कि मामला संज्ञान में आने के बाद सोमवार को गृहमंत्री अनिल विज ने भी इस मामले में सख्ती बरतने की बात कही थी।

क्या कहती है पुलिस

डीएसपी झज्जर नरेश कुमार ने बताया कि भाजपा कार्यालय की शिलान्यास नींव को रविवार को कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर उखाड़ दी थी। मामले में सिटी पुलिस में दस लोगों के खिलाफ नामजद व करीब पांच दर्जन अन्य के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।