स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या

school-director-shot-dead sachkahoon

कार सवार अज्ञात युवकों ने अलीपुरा गांव में दिया वारदात को अंजाम

सच कहूँ/दिलबाग अहलावत, जींद। उचाना हलके के गांव अलीपुरा में सोमवार सुबह सवेरे सैर करने निकले एक स्कूल संचालक की कार सवार अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए। सुरेश शर्मा (48) को कई गोलियां मारी गई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि आसपास के लोगों ने हमलावरों को ललकारा भी, मगर अपनी ओर तनी पिस्तौल देख वे चुप हो गए। मृतक के बेटे की भी 3 साल पहले किसी विवाद में रोहतक में हत्या हुई थी, जिसमें वह गवाह था। इस मामले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन कर दी।

मूल रूप से अलेवा गांव निवासी सुरेश शर्मा पिछले लगभग 25 साल से अलीपुरा में स्वामी दयानंद मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का संचालन कर रहा था और परिवार सहित यहीं रहा रहा था। सोमवार सुबह करीब 6 बजे सैर करने के वह गांव अलीपुरा से गांव काब्रच्छा की तरफ जा रहा था। तभी कार में सवार होकर आए दो/तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मास्टर सुरेश के सिर में गोली मार दी। इसके बाद कई गोलियां दागी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद अज्ञात गांव काब्रच्छा की तरफ भाग गए। समीप ही के लोगों ने ललकारा भी, मगर हमलावरों ने उनकी तरफ भी पिस्तौल तान दी, जिस कारण उन्होंने चुप रहने में ही भलाई समझी।

बाद में सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कार्रवाई कर रही है। हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी भी की गई, मगर कार सवार अज्ञात युवकों का कोई अता-पता नहीं चल पाया। गौरतलब है कि करीब 3 साल पहले मृतक सुरेश का पुत्र नेकी राम कॉलेज रोहतक में पढ़ता था और वहीं उसकी भी हत्या हो गई थी। हत्या के उस केस में सुरेश शर्मा गवाह था। सुरेश हत्याकांड को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।