सीबीआई की हनुमानगढ़ में रेड

CBI raids Bank of Baroda sachkahoon
  •  जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी स्थित मोहनलाल लखोटिया के घर में चल रहा सर्च अभियान
  •  गुजरात के गांधीनगर से जुड़ा बताया जा रहा मामला

हनुमानगढ़। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शनिवार को हनुमानगढ़ में रेड मारी। सीबीआई टीम ने जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी स्थित मोहनलाल लखोटिया के घर में सर्च अभियान चलाया जो समाचार लिखे जाते समय तक जारी था। सीबीआई टीम की सुरक्षा में हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना का जाप्ता घर के बाहर तैनात था। यद्यपि टीम में शामिल सीबीआई अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने छापामारी को लेकर कोई जानकारी मीडिया से सांझा नहीं की। लेकिन यह मामला गुजरात के गांधीनगर से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम हनुमानगढ़ जंक्शन के लखोटिया परिवार के दामाद की तलाश में आई है। लखोटिया परिवार का दामाद इनकम टैक्स गांधीनगर में पूर्व में तैनात था जो करोड़ों रुपए का गबन कर करीब दो माह से फरार चल रहा है। इस प्रकरण की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई को फरार चल रहे इनकम टैक्स के पूर्व अधिकारी के हनुमानगढ़ में छिपे होने की भनक लगी थी। साथ ही जानकारी मिली थी कि इनकम टैक्स के पूर्व अधिकारी ने हनुमानगढ़ में इन्वेस्टमेंट किया है। अपने साथ कई पत्रावलियां लेकर जोधपुर नम्बर की गाड़ी में पहुंची सीबीआई की टीम ने लखोटिया के घर छापामारी की। दोपहर समाचार लिखे जाते सीबीआई की टीम जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी। अधिकारिक तौर पर सीबीआई के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी मीडिया को देने से मना कर दिया। उधर, सीबीआई टीम की छापामारी से दुर्गा कॉलोनी में हड़कंप मच गया। हर कोई प्रकरण की जानकारी लेने के लिए उत्सुक नजर आया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।