जाटों ने केंद्र में आरक्षण को लेकर राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से भरी हुंकार 

Delhi News
जाटों ने केंद्र में आरक्षण को लेकर राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से भरी हुंकार 

केंद्र जाटों के आरक्षण का वादा पूरा करे, वरना खामियाजा भुगतना होगा : युद्धवीर सिंह

  • चाहे दंड भुगतना पड़े कौम की बात उठाता रहूंगा : संजीव बालियान
  • साझा लड़ाई लड़ने को बनाई गई  जाट-मराठा आरक्षण संयुक्त संघर्ष समिति  | Delhi News
  •  जाट बिरादरी के मंत्री, पूर्व मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को आरक्षण की वकालत का जिम्मा सौंपा

नई दिल्ली (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित जाट महाधिवेशन में देश के कोने-कोने से जाट नेता शामिल हुए। केंद्र में जाटों को ओबीसी के तहत आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर देशभर की अखिल भारतीय जाट महासभा के बैनर तले जाट सरदारी ने सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुंकार भरी। मंच से एक स्वर में केंद्र सरकार से आरक्षण को लेकर किया गया वादा निभाने की याद दिलाई गई। Delhi News

अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार आरक्षण का वादा पूरा नहीं करेगी तो जाट बिरादरी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। और चुनाव में वादाखिलाफी का हिसाब-किताब बराबर करने से भी नहीं चूकेगी। मंच पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बिरादरी का साथ निभाने और उनकी मांग को मजबूती से उठाने का आश्वासन दिया। मंच से मराठा के साथ जाट आरक्षण के आंदोलन को संयुक्त रूप से चलाने की घोषणा भी की गई। और जाट-मराठा आरक्षण संयुक्त संघर्ष समिति का ऐलान भी मंच से किया गया।

केंद्र में जाटों को आरक्षण देने की मांग को लेकर आयोजित इस महाधिवेशन में करीब एक दर्जन राज्यों से  अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने महाधिवेशन के मंच की अध्यक्षता की। वहीं मंच को पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह, हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री रणजीत सिंह, दिल्ली के पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री, विधायक धर्मवीर सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया। Delhi News

केंद्र सरकार वादा पूरा करे ,वरना आक्रोश झेलने को तैयार रहे:युद्धवीर सिंह

जाट सरदारी को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि जाट भोली-भाली कौम है लेकिन अपने हक लेना जानती है। इसी बिरादरी ने राजस्थान में आरक्षण की मांग मनवाई। दिल्ली और यूपी में आरक्षण लिया। केंद्र में भी आरक्षण का वादा कांग्रेस ने किया लेकिन किसी वजह से वह पूरा नहीं कर पाई इसके बाद आई भाजपा की सरकार ने केंद्र में आरक्षण देने का वादा किया। इस कौम का वोट तो ले लिया लेकिन वादा अभी तक पूरा नहीं किया इसलिए हम उनका वादा याद दिलाने के लिए आज दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आरक्षण की पुरजोर वकालत केंद्र के समक्ष करने को कहा। उन्होंने जाट बिरादरी से शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक मोर्चे को मजबूत करने पर बल दिया।

कौम की आवाज उठाता रहूंगा: संजीव बालियान | Delhi News

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बिरादरी के हकों की लड़ाई मजबूती से लड़ने के लिए बिरादरी के जनप्रतिनिधियों को उतना की सशक्त बनाना होगा। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे दंड ही  क्यों न भुगतना पड़े, लेकिन में कौम की आवाज उठाता रहूंगा।

जाट-मराठा लड़ाई साथ लड़ने का वक्त:दलीप जगताप

अखिल भारतीय मराठा संघ के अध्यक्ष दिलीप जगताप ने आह्वान किया कि जिस तहर महाराष्ट्र में हम लंबे अरसे से हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं उसी तरह से उत्तर भारत के जाट भी संघर्ष कर रहे हैं यदि हम इस लड़ाई को एक साथ लड़ेंगे तो राह और भी आसान होगी। केंद्र व राज्य सरकारों को झुकना होगा। उन्होंने मराठा आरक्षण के साथ जाट आरक्षण की साझा लड़ाई लड़ने का ऐलान किया और मंच से जाट-मराठा, भाई-भाई का नारा दिया। मंच से राजस्थान के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित जाट महाधिवेशन के मंच से जाट आरक्षण का बिगुल बज चुका है।  अब वो समय दूर नहीं जब भरतपुर, धौलपुर सहित अन्य राज्यों के जाटों को भी ओबीसी की केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण देना होगा और इस लड़ाई को जाट और मराठा एक होकर लड़ेंगे। Delhi News

Delhi News

जाट एकता की बदौलत ही राजस्थान में जाटों को राज्य व केंद्र में आरक्षण मिला। इसका नतीजा ये रहा कि हमारी स्थिति बाकी राज्यों से काफी बेहतर है, इसलिए अन्य राज्यों की लड़ाई भी मजबूती से लड़ी जाएगी।पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र में आरक्षण लिए मराठा आंदोलन से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने आर्थिक आरक्षण की भी वकालत की। हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जाट पार्टीवाद में उलझकर रह गए हैं, हकों की लड़ाई के लिए उन्हें एक मंच पर आना होगा। हरियाणा की जाट नेता सुरेंद्र कौर ने भी महिलाओं को इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने और जनप्रतिनिधियों से पार्टी से हटकर संसद में एक सुर में बोलने की वकालत की।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नरेश टिकैत ने बजाया डेढ़ सौ साल पुराना नगाड़ा

तालकटोरा स्टेडियम में जाट महाधिवेशन मे अखिल भारतीय जाट महासभा के दर्जनों  राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को पगड़ी पह्माकार सम्मानित किया गया।  जाट महाधिवेशन में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सहित किसान नेता भी शामिल हुए। साथ ही हजारों की संख्या में जाट, मराठा आदि बिरादरी के लोग भी शामिल हुए। तालकटोरा में रणसिंघे के साथ शिरकत करने के बाद महाधिवेशन में किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत ने करीब  डेढ़ सौ साल पुराना नगाड़ा बजाया। जाट महाधिवेशन में किसान नेता एवं अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह को 84 खाप पंचायत द्वारा लाई गई , 84 मीटर की पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।

महाधिवेशन में यह जाट, मराठा नेता  रहे मौजूद | Delhi News

महाधिवेशन को अखिल भारतीय जाट महासभा के जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, बिहार अध्यक्ष शिव प्रताप, यूपी के अध्यक्ष प्रताप चौधरी, पंजाब अध्यक्ष हरपाल सिंह, हरियाणा अध्यक्ष राजेंद्र सुरा, मध्य प्रदेश अध्यक्ष बिलास भाई पटेल, गुजरात अध्यक्ष मोहर सिंह, कर्नाटक के भगवान सिंह समेत राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर सिंह, संभाजी दाहटोंडे, नीलम चौधरी, रेणु दलजीत, अंजु छोंकर आदि ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें:– Supreme Court: दिवालिया होने पर कौन चुकाएगा ऋण की रकम? जानें स्टीक जानकारी