अफवाहों पर ध्यान ना दें, नही मिली लड़कियों की वीडियो : SSP

ना ही किसी लड़की की तरफ से खुदकुशी करने की कोशिश की गई

  • 60 लड़कियों की वीडियो व 6 लड़कियों द्वारा खुदकुशी करने की बात कोरी अफवाह : विवेकशील

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। मोहाली की प्राइवेट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीती रात लड़कियों की तरफ से किए गए हंगामे को लेकर मोहाली के एसएसपी विवेकशील के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिस तरह की अफवाहें उड़ रही हैं उसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। एसएसपी मोहाली विवेकशील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में किसी भी लड़की ने खुदकुशी करने की कोशिश नहीं की है जबकि अफवाह फैल रहे हैं कि 8 लड़कियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की है और उसमें से दो लड़कियों की मौत हो चुकी है यह बिल्कुल झूठ है और इस तरह की अफवाहें फैल रही है।

एसएसपी विवेकशील ने बताया कि शुरूआती जांच में लड़की के मोबाइल से सिर्फ उसके ही वीडियो मिली है जबकि अफवाह फैल रही है कि 60 से ज्यादा लड़कियों की वीडियो बन कर वायरल हो चुकी है। एसएसपी विवेकशील ने बताया कि लड़की के मोबाइल में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है और लड़की ने पूछताछ दौरान भी ऐसी कोई भी पुष्टि नहीं की है। विवेकशील ने कहा कि यह मामला काफी सेंसेटिव है इसलिए इस तरह के मामलों में जल्दबाजी में कुछ भी कहना गलत होगा जिस कारण ही वह अपील कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर विश्वास ना करते हुए सिर्फ पुलिस द्वारा पेश किए जाने वाले तत्थों पर ही विश्वास करें।

विद्यार्थी कानून को ना लें हाथ मे : एसएसपी

एसएसपी विवेकशील ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से अपील की कि वह किसी भी तरह से कानून को अपने हाथ में ना लें अन्यथा उन्हें उनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी पड़ेगी क्योंकि ऐसे मामलों में अफवाह के चलते विद्यार्थी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा भरोसा देते हैं कि मामले की सच्चाई सामने आएगी परंतु तब तक मुझे आपके साथ रहते हुए किसी भी तरह की कानून व्यवस्था को नुकसान ना पहुंचाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।