ट्रैवल एजेंट बन कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे 4.87 लाख रूपये

Ludhian News
ट्रैवल एजेंट बन कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे 4.87 लाख रूपये

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन व्यक्तियो के खिलाफ दर्ज किया मामला

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। खुद को ट्रैवल एजेंट बताकर कनाडा (Canada) भेजने का झांसा देते तीन व्यक्तियों ने जालंधर निवासी एक व्यक्ति को अपने धोखे का शिकार बना लिया। शिकायत मिलने के तकरीबन सवा महीना बाद पीड़ित के बयानों पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ 4.87 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Ludhian News

पीड़ित हरविन्द्र सिंह निवासी गांव लंमा (जिला जालंधर) ने बताया कि उसका बेटा हरजीत सिंह कनाडा जाना चाहता था। इसलिए उसने कई महीने पहले लुधियाना के चीमा चौंक क्षेत्र के समीप एक दफ्तर में एक ट्रैवल एजेंट से बात की। जहां कुनाल गिल, पंकज खोखर व हरदीप सिंह गिल नामक तीन व्यक्तियों ने खुद को ट्रैवल एजेंट बताते हुए उसके बेटे हरजीत सिंह को कनाडा भेजने का झांसा दिया। बातचीत दौरान उनका तीनों ट्रैवल एजेंटों के साथ हरजीत सिंह को कनाडा भेजने के बदले 4.87 लाख रूपये देना तय हो गया। Ludhian News

उन्होंने बताया कि तय हुए करार मुताबिक उक्त तीनों व्यक्तियों ने उनसे अलग-अलग समय में किश्तें बनाकर कुल 4 लाख 87 हजार रुपए ले लिए लेकिन न ही उन्होंने हरजीत सिंह को कनाडा भेजा व न ही उनसे हासिल की रकम उनको वापिस की, जिस कारण उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, जिसमें जांच उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी बलौर सिंह का कहना है कि थाना डिवीजन नम्बर-2 की पुलिस ने हरविन्द्र सिंह पुत्र मेला सिंह निवासी पे्रम नगर इंडस्ट्रियल एरिया गांव लंमा की शिकायत पर कुनाल गिल निवासी नीला महल जालंधर, पंकज खोखर निवासी बाबा बुढ्ढा, जी ऐवेन्यू अमृतसर व हरदीप सिंह गिल निवासी गांव बस्सियां के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। Ludhian News

यह भी पढ़ें:– गंदा पानी फेंकने के विवाद में मां बेटे से मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here