नि:शुल्क जांच शिविर में 105 मरीजों का चैकअप

शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसर मोडिया

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों के तहत नि:शुल्क चिकित्सा के चलाए जा रहे अभियान के तहत शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसर मोडिया में शनिवार को आयोजित किए गए नि:शुल्क ब्लड शुगर व डायबटिक न्यूरोपैथी जांच शिविर में कुल 105 मरीजों का चेकअप किया गया। अस्पताल से गुरसेवक सिंह इन्सां ने बताया कि इस नि:शुल्क जांच शिविर में ब्लड शुगर से ग्रसित मरीज को चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया।

इसी दौरान 65 मरीजों के खून में शुगर की जांच (ब्लड शुगर) व 40 मरीजों की डायबटिक न्यूरोपैथी में शुगर के कारण शरीर में आई खराबी जैसे पैरों में सून्नापन, झनझनाहट, नसों की कमजोरी व नसों का ब्लॉक हो जाना, हाथ पैरों में ऐंठन,आँखों मे आने वाली समस्या आदि की जांच नि:शुल्क की गई। इस शिविर का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।