छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन के लिए जेल भेजे

Bhupesh Baghel Arrested

ब्राह्मण समाज के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी

  • मुख्यमंत्री ने खुद दिए थे एफआईआर दर्ज करने के आदेश
  • पिता के रूप में पूरा सम्मान, लेकिन माहौल बिगाड़ने वाले पर कार्रवाई होगी : भूपेश बघेल

रायपुर (सच कहूँ न्यूज)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ब्रह्मण समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर रायपुर के डीडी नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। रायपुर पुलिस ने नंद कुमार बघेल को आगरा से गिरफ्तार किया। लखनऊ में नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद इस समाज के लोगों में भारी आक्रोश था। रायपुर पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद ही उनकी गिरफ्तारी के लिए निकल गई थी। आगरा से उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर लेकर पहुंची। रायपुर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि यह अंतिम लड़ाई है। मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 21 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। कोर्ट में पेशी के दौरान सीएम के पिता ने कहा कि मैं जमानत नहीं लूंगा।

दरअसल, पिता के खिलाफ शिकायत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ही पिता पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि पिता के रूप में उन्हें पूरा सम्मान, लेकिन माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वर्गों के लोगों के बीच समरसता भाईचारा बना रहना चाहिए, यदि इसे कोई खंडित करने की कोशिश करे, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि उन्होंने किसी समाज के खिलाफ अगर कोई बात कही है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।