Diwali: मुख्यमंत्री ने की ‘दिवाली तोहफे’ के रुप में 583 नौजवानों की जिंदगी रोशन

Punjab News
मुख्यमंत्री ने की ‘दिवाली तोहफे’ के रुप में 583 नौजवानों की जिंदगी रोशन

मुख्यमंत्री द्वारा नौजवानों की जिंदगी रोशन करने की मुहिम जारी, अब तक 37,683 नौजवानों को दी नौकरियाँ | Punjab News

  • बाकी उम्मीदवारों को भी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। नौजवानों के जीवन को रोशन करने के लिए अपनी मुहिम को जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को 583 नौजवानों को अलग-अलग विभागों में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवाली का तोहफा दिया। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा नौजवानों को अब तक कुल 37,683 नौकरियाँ प्रदान की जा चुकी हैं। Punjab News

उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपने के उपरांत यहाँ जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पंजाब के पुर्न-उत्थान का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें इन नौजवानों का नाम सुनहरी शब्दों में दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि यह नौजवान अब ‘टीम पंजाब’ का हिस्सा हैं और राज्य की भलाई के लिए काम करना हरेक नौजवान की जिम्मेदारी बनती है। सीएम मान ने कहा कि तालमेल के साथ काम करना (टीम वर्क) बहुत जरुरी है, जिसका अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि जिन्होंने क्रिकेट खेल शुरु की थी, वह आज एक नई टीम से हार गए हैं क्योंकि उस नई टीम ने टीम वर्क के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन किया। Punjab News

प्रधानमंत्री द्वारा एल.पी.जी. सिलेंडर की कीमत 200 रुपए घटाने सम्बन्धी हाल ही में लिए फैसले पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एलपीजी की कीमत 1100 रुपए तक बढ़ाने के बाद मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब आम आदमी के जख्मों पर नमक छिड़क रही है। उन्होंने कहा कि यह नेता ऐसी भद्दी चालों के साथ आम आदमी को मूर्ख बना रहे हैं, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बिल्कुल भी बर्दाश्त योग्य नहीं है और लोग अब इन घटिया चालों के झाँसे में नहीं आएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खेलों को प्रफुल्लित करने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को खेलों की तैयारी के लिए फंड दिए गए हैं, जिससे वह खेलों में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकें। सीएम मान ने कहा कि इसी का नतीजा है कि पंजाबियों ने हाल ही में समाप्त हुई एशियन खेलों में 19 पदक जीते हैं, जो कि एशियाड की शुरुआत से अब तक जीते गए सबसे अधिक पदक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह ऐलान करते हुए बहुत गर्व और संतुष्टि महसूस कर रहे हैं कि राज्य सरकार ने कच्चे मुलाजिमों के आगे से ठेका शब्द हटाकर सभी कानूनी और प्रशासनिक अड़चनों को पार करते हुए 12,710 अध्यापकों की सेवाओं को रेगुलर किया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सेवाओं के रेगुलर होने से इन अध्यापकों को छुट्टियों समेत अन्य लाभों के साथ-साथ वेतन में हर साल 5 फीसदी सालाना वृद्धि मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी बहुत से मुलाजिमों की सेवाएं भी रेगुलर की जाएंगी, जिसकी प्रक्रिया पहले ही जारी है। Punjab News

दलबदलू नेताओं की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मौकापरस्त नेता कभी भी लोगों के साथ नहीं रहे, परन्तु इन्होंने हमेशा अपने संकुचित हितों की पूर्ति के लिए मुगलों या अंग्रेजों या कांग्रेस और अब भाजपा का साथ दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन नेताओं ने हमेशा राज्य और यहाँ के लोगों की अपेक्षा अपने स्वार्थी हितों को पहल दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इन नेताओं को पंजाब और पंजाब निवासियों के विरुद्ध किए ना-माफी योग्य अपराधों के लिए कभी भी माफ नहीं करेंगे और इन नेताओं को अपने गुनाहों का हिसाब देना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया था कि उनको लक्की ड्रॉ के द्वारा गुरुग्राम में प्लॉट मिला है। उन्होंने कहा कि सुखबीर और उसका परिवार इतने खुशकिस्मत क्यों हैं कि उनके पास ऐसे कीमती प्लॉट हरियाणा में भी हैं, जबकि पंजाब के आम लोगों को कभी भी ऐसे प्लॉट ड्रॉ में नहीं मिले। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्लॉट और अन्य रियायतें सुखबीर और उसके परिवार को राज्य से गद्दारी करने का ईनाम थे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा, ब्रम शंकर जिम्पा, गुरमीत सिंह खुड्डियां और डॉ. बलबीर सिंह भी उपस्थित थे।
फोटो Punjab News

यह भी पढ़ें:– एलपीयू के चांसलर डॉ. मित्तल ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की