मुुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने छापेमारी कर जांचा गेहूं रिकॉर्ड

खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदामों में गेहूं मिलावट की मिल रही थी शिकायत

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। मुुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने बुधवार सुबह जगाधरी बस स्टैंड के नजदीक बने खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम पर छापामारी कर गेहूँ का रिकॉर्ड जांचा। सीएम फ्लाइंग की छापामारी की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी गोदाम में रखे गेहूँ के रिकॉर्ड को अपने साथ ले गए। सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदामों में गेहूं मिलावट की जा रही है। सूचना के आधार पर खाद्य आपूर्ति विभाग के जगाधरी बस स्टैंड के सामने बने गोदामों की जांच की गई। जहां पर ट्रकों में गेहूं की बोरियों को भरा जा रहा था। जब इस बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की तो वह मौके पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग छछरौली के अधिकारी सविता आर्य को सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर बुलाया और स्टॉक को चेक किया।

यह भी पढ़ें:– 10वीं व 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

जिसमें 57 हजार गेहूं के कट्टे का रिकॉर्ड मिला। सीएम फ्लाइंग द्वारा एक गोदाम का ताला तोड़कर उसे खुलवाया गया और वहां पर गेहूं के कट्टों की चेकिंग की गई। इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छछरौली खाद्य आपूर्ति विभाग के गेहूं गोदाम पर जाकर जांच की। मौके से मिले रिकॉर्ड को सीएम फ्लाइंग की टीम के अधिकारी अपने साथ ले गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।