मासूम पर गिरा दो क्विंटल का गेट, मौत

Child, Death, Gate, Injured, Punjab

दूसरा बच्चा गंभीर घायल, रजिन्द्रा अस्पताल रैफर

नाभा (तरूण शर्मा)। स्थानीय मलेरकोटला चुंगी के नजदीक स्थित अंतरराष्ट्रीय पशु मेला मैदान के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही से एक गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रविवार को आधुनिक पशु मेला मैदान के मुख्य गेट के नीचे आकर एक चार वर्षीय मासूम बच्चो की मौत हो गई जबकि दूसरा आठ वर्षीय बच्चा गंभीर में घायल हो गया। उसे रजिन्द्रा अस्पताल में रैफर कर दिया। दोनों बच्चों की पहचान राम (04) और सुदामा (08) पुत्र हरबंस शर्मा के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार टोबा बस्ती के निवासी हरबंस नामक व्यक्ति के तीन बच्चे प्रदीप, सुदामा और राम सुबह खेलने के लिए निकले थे। आधुनिक पशु मैदान मेले का करीब दो क्विंटल वजनी गेट अचानक एक बच्चे पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप में घायल हो गया।

तीसरे बेटे ने घर जाकर बताया

पुष्टि करते हुए मृतक बच्चे की माता सुनीता रानी ने बताया कि उसे प्रदीप ने आकर बताया कि सरकारी पशु मेला मैदान का गेट गिर गया है और उस के दोनों बच्चे उसके नीचे आ गए हैं। जानकारी मिलते ही वह लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल हुए बच्चे को सिविल अस्पताल नाभा में लेकर गए, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते उसे रजिन्दरा अस्पताल रैफर कर दिया।

पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की राशि की मदद जारी

पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की वित्तीय मदद देंगे। यह एक निंदनीय घटना है। इस मामले में जहां इस गरीब परिवार की पूरी मदद करेंंगे वहीं पशु मेला मैदान के अधिकारियों की लापरवाही खिलाफ बनती योग्य कार्रवाई की जाएगी।

-साधू सिंह धर्मसोत, कैबिनेट मंत्री

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।