घरौंडा में मार्किटिंग बोर्ड की ज़मीन पर बनेगा चिल्ड्रन पार्क

Karnal News
घरौंडा में मार्किटिंग बोर्ड की ज़मीन पर बनेगा चिल्ड्रन पार्क

विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से सरकार ने दी मंजूरी | Karnal News

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज)। घरौंडा शहर में चिल्ड्रन पार्क (Children Park) की वर्षों पुरानी माँग पूरी होने का रास्ता आख़िरकार साफ़ हो गया है। गत कई वर्षों से शहर के लोगों की तरफ़ से लगातार बच्चों के लिए एक पार्क की माँग उठाई जा रही थी परन्तु ज़मीन की उपलब्धता ना होने के कारण यह माँग आगे नहीं बढ़ पाई। हालाँकि कई बार पुरानी तहसील वाले स्थान के लिए जो कि मार्केट कमेटी के अधीन है, उसका प्रस्ताव सरकार को भेजा गया परन्तु मार्केटिंग बोर्ड द्वारा उसे बार बार ठुकरा दिया गया। Karnal News

पिछले साल जब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की ख़ाली पड़ी ज़मीनों को खुली बोली के माध्यम से बेचने का क़ानून लाया गया तब घरौंडा की पुरानी तहसील वाली ज़मीन की भी मार्केटिंग बोर्ड द्वारा खुली बोली पर बेचने की योजना बनाई गई तथा उसकी तारीख़ भी तय कर दी गई थी। तब विधायक हरविंदर कल्याण द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हस्तक्षेप करवा कर इस ज़मीन की उस बोली को रद्द करवाया दिया गया था। उस समय इस ज़मीन की क़ीमत सरकार द्वारा आठ करोड़ रुपये तय की गई थी जिसको ख़रीदने के लिए नगरपालिका सक्षम नहीं थी इसलिए यह मामला अधर में ही लटका रहा। Karnal News

आख़िरकार लोगों की माँग तथा विधायक हरविंदर कल्याण के अनुरोध पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुरानी तहसील की ज़मीन पर नगरपालिका को बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क व लाईब्रेरी बनाने की अनुमति प्रदान कर दी है जिसके कारण लोगों मे ख़ुशी का माहौल हैं। इस संदर्भ में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा एक पत्र के माध्यम से उस ज़मीन पर नगरपालिका को पार्क व लाईब्रेरी बनाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार मार्केटिंग बोर्ड जनहित में घरौंडा नगरपालिका को यह ज़मीन इस्तेमाल करने की इजाज़त देगा तथा घरौंडा नगरपालिका द्वारा ही मार्केटिंग बोर्ड की इस ज़मीन पर चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया जाएगा तथा उसके रखरखाव की ज़िम्मेदारी भी

नगरपालिका की ही होगी जबकि उस ज़मीन की मिलकियत मार्केटिंग बोर्ड की ही रहेगी। सरकार के इस फ़ैसले से जहां लोगों में ख़ुशी की लहर है वहीं इस पुरानी माँग को पूरा करने के लिए विधायक हरविंदर कल्याण ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। विधायक कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यह विशेषता है कि वो जनहित के कार्यों को सदैव आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं तथा उनकी इसी समाज हित व प्रगतिशील सोच के कारण ही घरौंडा विधानसभा में अनगिनत विकास के कार्य हुए हैं तथा अनेकों पुरानी समस्याओं का भी हल हुआ है। Karnal News

यह भी पढ़ें:– कैंटर से 7 लाख 15 हजार 500 रुपए की संदिग्ध राशि जब्त