गुरुग्राम में बर्फ के मैदान पर करतब दिखा रहे बच्चे

gurugram-news
  • 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप का आगाज
  • पहले दिन ट्रेनिंग कैम्प में 22 राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने सीखे गुर

गुरुग्राम। यहां एम्बियंस मॉल स्थित आईस्केट रिंग (बर्फ का मैदान) में 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को विशेष ट्रेनिंग कैंप शुरू हुआ। दो दिन तक चलने वाले इस कैंप में बच्चे, किशोर खिलाड़ियों ने बर्फ के मैदान पर खूब करतब दिखाए।
चैम्पियनशिप का औपचारिक शुभारंभ चार जनवरी से होगा, जबकि मुकाबले पांच जनवरी सुबह सात बजे से होंगे। इस पांच दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप में देश भर से खेल जगत की नामी हस्तियां शिरकत करने की संभावना है, जिसमें भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा एवं टेनिस स्टार पीवी सिंधु का नाम भी शामिल है।

आइस नेशनल ट्रेनिंग कैम्प का शुभारंभ आइस स्केटिंग आॅफ इण्डिया के अध्यक्ष अभिताभ शर्मा एवं महासचिव जगराज सिंह साहनी ने संयुक्त रुप से किया। नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर एवं हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में तेलंगाना, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लदख, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, झारखण्ड, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़, चण्डीगढ़ सहित कुल 22 राज्यों की टीमें के 300 आइस स्केटर्स हिस्सा ले रहे हंै।

खिलाड़ियों ने किया कड़ा अभ्यास

18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के ट्रेनिंग कैम्प में स्पीड आइस स्केटिंग श्रेणी में अंडर-10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स ने अभ्यास किया। इसी प्रकार फिगर आइस स्केटिंग में अन्डर-8, 8 से 11, 11 से 13, 13 से 15, 15 से 19 एवं 19 वषज् से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स ने हिस्सा लिया।

हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेगा कैश अवार्ड

हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह के अनुसार 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के दौरान प्रदेश को मेडल दिलवाने वाले खिलाड़ियों को एसोसिएशन की तरफ से कैश अवार्ड दिया जाएगा। यह ईनाम राशि प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार या इंडियन आइस स्केटिंग एसोसिएशन से मिलने वाले ईनाम राशि या सहयोग राशि से अलग होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।