स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों ने ‘स्वच्छता’ को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

Fazilka News
स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों ने ‘स्वच्छता’ को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Mission) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मुख्य अध्यापक ज्ञान देव, एस. पखवाड़ा एमसी चेयरमैन मनप्रीत सिंह, सरपंच महपाल, सभी स्टाफ और बच्चों के सहयोग से मनाया गया। Fazilka News

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधान ज्ञान देव ने बताया कि यह पखवाड़ा समस्त स्टाफ द्वारा सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं स्वच्छता बनाए रखने का सार्वजनिक संदेश देकर मनाया गया। इस बीच, ईटीटी शिक्षक ओम प्रकाश (राज्य पुरस्कार विजेता) ने छात्रों को अपने घरों और आसपास को हमेशा साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था।

विद्यालय की अध्यापिका अंजू ने कहा कि हमारे विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं विद्यार्थी स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध हैं क्योंकि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। इस पखवाड़े के दौरान विद्यार्थियों की स्वच्छता के लिए पेटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। गौरतलब है कि इस पखवाड़े को सफल बनाने में स्कूल अध्यापकों पुष्पिंदर कौर, अंजू, ओम प्रकाश (स्टेट अवार्डी), चेयरमैन एसएमसी मनप्रीत सिंह, सरपंच महपाल, समूह पंचायत और अभिभावकों का विशेष योगदान रहा। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– आप नेता संजयसिंह की गिरफ्तारी का विरोध, किया प्रदर्शन