ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे विशेष आवश्यकता वाले बच्चे

Hanumangarh News
ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे विशेष आवश्यकता वाले बच्चे

दो बसों के जरिए सौ बच्चों को किया रवाना | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा (District Project Coordinator Samagra Shiksha) हनुमानगढ़ के तत्वावधान में मंगलवार को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए जिला मुख्यालय से रवाना किया गया। जिले के करीब सौ बच्चों को दो बसों के जरिए मंगलवार को जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा हनुमानगढ़ के कार्यालय के सामने से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हंसराज जाजेवाल की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। Hanumangarh News

विशेष आवश्यकता वाले बच्चे सीकर में ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उनके इतिहास के बारे में रूबरू होंगे। समसा के सहायक परियोजना समन्वयक हरलाल सहारण ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शैक्षिक भ्रमण करवाया जा रहा है। हनुमानगढ़ जिले से करीब सौ बच्चों को दो बसों के जरिए सीकर स्थित खाटू श्यामजी व सीकर के आसपास के विशेष विद्यालयों का भ्रमण करवाया जाएगा। Hanumangarh News

बावड़ी, टांके इत्यादि दिखाकर उनकी ऐतिहासिक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्यक्रम इन बच्चों के लिए आयोजित किए जाते हैं ताकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चे खुद को कहीं भी किसी भी मामले में कमजोर न समझें। क्योंकि इस तरह के बच्चे सामान्यतया घर से बाहर नहीं निकल पाते। इसलिए इस प्रकार के भ्रमण करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के एक्सपोजर के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। विभिन्न प्रकार के उपकरण भी सरकार की ओर से समय-समय पर इन बच्चों को दिए जाते हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– एडीएम के सरकारी आवास में सांप घुसने से हडक़ंप