कन्या जन्म पर मां को पौष्टिक आहार वितरित

Hanumangarh News

ग्राम पंचायत दो केएनजे के वार्ड नम्बर एक में हुआ कार्यक्रम

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किए गए नवाचार की कड़ी में ग्राम पंचायत दो केएनजे के वार्ड नम्बर एक में एक परिवार में बच्ची का जन्म होने पर नवजात की माता को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक महेंद्र शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा और सचिव प्रदीप पाल ने की। Hanumangarh News

महेंद्र शर्मा ने समिति की ओर से चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि विनीत मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से जंक्शन में दुर्गा मंदिर धर्मशाला के नजदीक होम्योपैथिक क्लीनिक चलाया जा रहा है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस क्लीनिक से नि:शुल्क दवाई प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर कैंप का भी आयोजन करवाया जाएगा। सचिव प्रदीप पाल ने समिति की ओर से एक जरूरतमंद परिवार को मकान बना कर देने और सरकारी विद्यालय में वाटर कूलर लगवाने का प्रस्ताव पारित किया।

समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा ने कहा कि समिति की ओर से सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है। संस्था की ओर से जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी, बच्चों को पुस्तकों का वितरण, नशे के खिलाफ अभियान सहित अनेक कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक करीब 25 परिवारों को बेटी जन्म पर पौष्टिक आहार का वितरण किया जा चुका है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर वार्ड पंच साधुसिंह, कुलवंत सिंह, मंगतूराम पूनिया, डॉ. दिनेश कुमार, लालचंद, ओमप्रकाश, कुलदीप सिंह, राजेश साहनी, बुधराम, मुकेश कुमार, राहुल पासवान, मंजू, सरजीत, बलजिंद्र कौर, जसकरण सिंह, सतवीर कौर, शीशपाल आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का कारावास