म्यांमार में मनाया गया चीनी चंद्र नववर्ष का जश्न

यांगून (एजेंसी)। म्यांमार के निवासियों और प्रवासी चीनी समुदाय ने यहां शनिवार को चीनी नव वर्ष की पूर्व संध्या का स्वागत किया। इस समारोह में म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद (एसएसी) के अध्यक्ष मिन आंग हलिंग और म्यांमार में चीन के राजदूत चेन हाई सहित दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर हलिंग ने कहा कि वह चीनी चंद्र नव वर्ष के उत्सव में शामिल होकर बहुत खुश हैं। म्यांमार और चीन के बीच ‘पाउकफॉ’ (भाईचारा) है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा, दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

क्या है मामला

उन्होंने कहा कि म्यांमार चीन और चीन निवासियों के लिए एक सच्चा पड़ोसी मुल्क है और चीन म्यांमार के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ोसी और सामरिक व्यापारी सहयोगी है। उन्होंने म्यांमार में रह रहे चीनी नागरिकों और चीन तथा दुनिया भर में रहने वाले चीनी निवासियों की खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य, धन-धान्य की कामना करते हुए सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। वहीं, चीन के राजदूत चेन ने कहा कि दोनों देश अपनी भाईचारे, मित्रता को जारी रखेंगे। दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में गहन आदान-प्रदान और सहयोग करेंगे तथा दोनों देश के निवासियों को बेहतर लाभ के लिए साझा भविष्य के साथ चीन-म्यांमार समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देंगे।

इस समारोह का आयोजन चीन के सहयोग से यांगून के थुवुना स्टेडियम में किया। इस कार्यक्रम में चीनी दूतावास के कर्मचारियों और म्यांमार की टीमों के बीच भाईचारे के रूप में बास्केटबॉल मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खाद्य पदार्थों प्रदर्शनी लगायी गयी और शेर और ड्रैगन नृत्य, मनोरंजन कार्यक्रम और आतिशबाजी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का समापन चीनी प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए चीन-म्यांमार मित्रता का गीत से हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।