…स्कूल में मासूम को मिलेगा ठंडा स्वच्छ पानी

clean, cold water to get innocent in school
  •  समाजसेवी कैलाश चन्द्र जांगड़ा ने बढ़ाया मदद का हाथ

  • वाटर कूलर और कम्प्यूटर मिला दान

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा किशोपर के बच्चों को अब भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा और ठंडा मीठा पानी पीने को मिलेगा। समाजसेवी कैलाश चंद्र जांगड़ा ने स्कूल को वाटर कूलर, स्टैबलाइजर व कम्प्यूटर दान किया।
मुख्याध्यापक जयवीर नाफरिया ने बताया कि समाजसेवी कैलाश चंद्र जांगड़ा विद्यालय में समय-समय पर आवश्यकतानुसार दान देते रहते हैं। इससे पहले भी इन्होंने पानी की टंकी पिछले वर्ष बनवाई थी।

इसी कड़ी में वीरवार को इन्होंने बच्चों के लिए स्वच्छ एवं शीतल जल की कमी को महसूस करते हुए विद्यालय में अपने भाई स्व. मास्टर राधेश्याम की याद में वाटर कूलर व स्टैबलाइजर एवं एक कम्प्यूटर सैट भी विद्यालय को दान में दिया। इससे विद्यालय परिवार को स्वच्छ एवं शीतल जल गर्मी के मौसम में अमृत के समान पीने के काम आएगा तथा कम्प्यूटर से विद्यालय कार्य में तेजी आएगी तथा पत्रों के आदान-प्रदान का कार्य भी आसान होगा। इसके लिए विद्यालय परिवार ने समाजसेवी कैलाश जांगड़ा का आभार वक्त किया है। इस अवसर पर मास्टर लख्मीराम शर्मा, मास्टर प्रवीण कुमार, महेंद्र शास्त्री, कृष्णा पी.टी.आई., मास्टर देवेंद्र कुमार, निर्मला रानी, रेखा, कविता, अजीत कौर, राजबाला, मूर्ति तथा छात्र मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।