जलवायु आपदाओं की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ी रही है कड़ी मार: गुटेरस

Climate Change

नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि देशों और अर्थव्यवस्थाओं पर जलवायु आपदाओं की अभूतपूर्व मार पड़ रही है। ग्रीन हाउस गैसों का निरंतर बढ़ता उत्सर्जन पूरी पृथ्वी पर मौसम की विकट परिस्थितियां उत्पन्न कर रहा है। गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर कहा,“ मैंने पिछले दिनों पाकिस्तान में बाढ़ से मची तबाही अपनी आंखों से देखी है। इन बढ़ती आपदाओं के कारण लोगों की जान के साथ-साथ अरबों डॉलर की हानि भी होती है। युद्ध की तुलना में तीन गुना अधिक लोग जलवायु आपदाओं के कारण विस्थापित हो रहे हैं। आधा मानव समुदाय खतरों से घिर चुका है। दुनिया इन आपदाओं के सामने सबसे बड़े समुदायों के जीवन और आजीविका की रक्षा में निवेश करने में असफल है। ”

Antonio Guterres sachkahoon

उन्होंने कहा,“ जलवायु संकट उत्पन्न करने के लिए सबसे कम जिम्मेदार लोग ही सबसे भारी कीमत चुका रहे हैं। लोगों को मौसम की विकट परिस्थितियों का सामना करने की तैयारी के लिए उपयुक्त चेतावनी मिलनी चाहिए। इसलिए मैं अगले पांच वर्ष सब जगह सबके लिए प्रारंभिक चेतावनी सुविधा सुलभ कराने का आग्रह कर रहा हूं, जिसकी योजना कॉप 27 जलवायु सम्मेलन में पेश किया जाएगा। ” गुटेरेस कहा कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र आपदा न्यूनीकरण कार्यालय से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों जैसी सेवाओं का अभाव है, जिनकी सबसे अधिक आवश्यकता है।उन्होंने कहा, “ मैं सभी सरकारों, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से आग्रह करता हूं कि वे इसका समर्थन करें। हानि एवं क्षति को रोकने के लिए ठोस एवं वास्तविक कार्रवाई को वैश्विक प्राथमिकता मिलनी चाहिए। ”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।