सक्षम में योगदान देने वाले अध्यापक व अधिकारी अब होंगे सम्मानित

Competent,Plan

 500 से अधिक अध्यापक व अधिकारियों को शिक्षा विभाग करेगा पुरस्कृ

  • – अब सक्षम प्लस में कक्षा चौथी, छठी व आठवीं के विद्यार्थियों की अंग्रेजी विषय की होगी परीक्षा

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। सक्षम योजना के तहत अब पूरा सरसा जिला सक्षम हो चुका हैं और जिले के खंडों को सक्षम बनाने का पूरा श्रेय अध्यापकों को जाता है। इसी के चलते अब विभाग ने सक्षम खंड में अहम योगदान देने वाले अध्यापकों व अधिकारियों को
सम्मानित करने का निर्णय लिया हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अध्यापकों को सम्मानित करने की तैयारियां शुरु कर दी हैं। बता दें कि जिले के दो खंड नाथूसरी चौपटा व डबवाली पहले ही सक्षम हो गए थे। जबकि शेष 5 खंड ऐलनाबाद,बड़ागुढ़ा, सरसा, रानियां व ओढां ने मेगा सक्षम परीक्षा के तहत परीक्षा पास की है।

– 500 से अधिक अध्यापक व अधिकारी होंगे सम्मानित

सरकारी स्कूलों में तीसरी, पांचवी व आठवीं कक्षा की सक्षम योजना के तहत परीक्षा ली गई। परीक्षा का बेहतर परीक्षा परिणाम रहा। जिस पर शिक्षा विभाग ने सक्षम में अहम योगदान देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं खंड शिक्षा अधिकारियों व एबीआरसी भी सम्मानित होंगे।

सक्षम प्लस के लिए तैयारियां शुरू

शिक्षा विभाग द्वारा सक्षम होने वाले खंडों की अब सक्षम प्लस परीक्षा होगी। सक्षम खंड में पहले हिंदी व गणित विषय की परीक्षा हुई जिसके तहत तीसरी, पांचवीं, सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सक्षम प्लस में अब चौथी, छठी व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी जिसके तहत अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

‘सक्षम खंड बनाने में अध्यापकों का अहम योगदान रहा। जिसको लेकर अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
– नरेंद्र कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी,समग्र शिक्षा अभियान सरसा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।