ग्रीष्म कालीन शिविर में गुड टच और बैड टच की दी संपूर्ण जानकारी

Aurangabad News
बालिकाओं ने लिया कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण

बालिकाओं ने लिया कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण | (Aurangabad News)

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। भारत विकास परिषद गौरव शाखा द्वारा संचालित निर्धन बच्चों की सहायतार्थ सैंट मोमिना स्कूल (Saint Momina School) में चल रहे ग्रीष्म कालीन विशेष शिविर में तीसरे दिन नीता सिंघल ने बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देते हुए अपनी सुरक्षा कैसे करनी है के विषय में बारीकी से समझाया। बच्चियों से आग्रह किया कि बैड टच की जानकारी बेझिझक अपने माता-पिता, अपने अभिभावकों को दें। शिविर में दिल्ली से पधारीं कत्थक शिक्षिका सुहानी अग्रवाल ने बच्चियों को कत्थक नृत्य कला का शानदार प्रशिक्षण दिया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुहानी अग्रवाल (Suhani Agarwal) ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर मन मोह लिया। महिला संयोजिका रेनू गर्ग ने पटका पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत सत्कार किया। सुहानी अग्रवाल ने निर्धन बच्चों की सहायतार्थ लगाये गये इस निशुल्क शिविर की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इस कार्यक्रम को प्रेरणा दायक बताया।

सीमा गर्ग ने गेम के माध्यम से बच्चों को उल्टी काउंटिंग करना सिखाया और बताया कि किस तरह 1000 तक की गिनती सरलता पूर्वक कैसे याद कर सकते हैं।

शिविर में बच्चों को चाकलेट बिस्कुट आदि वितरित किए गए

इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश मित्तल विजय गोयल राजेन्द्र अग्रवाल विजय गर्ग सीमा गर्ग पूनम मांगलिक रेनू गर्ग सुशील गोयल मंजूकंसल नीता सिंघल संगीता जौहरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– आईटीआई में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी