पहले अपनी अंदरूनी जंग को देखे कांग्रेस: विज

Congress should first see its internal war Vij

फरीदाबाद की मस्जिद में स्कूल चलाने के मामले की करवाएंगे जांच

सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा मीडिया को भाजपा का पिठू बताये जाने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मीडिया को दोष देने से पहले अपनी पार्टी की अंदरूनी जंग की तरफ देखना चाहिए। उनकी पार्टी में अपने नेताओं के प्रति अविश्वाश है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे काम किये, लेकिन उनका कांग्रेस पार्टी कभी भी जिक्र नहीं करती। वहीं फरीदाबाद मस्जिद में चल रहे स्कूल पर बोलते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी तक मेरे पास ये मामला आया नहीं है, जब आएगा तो हम इसकी जाँच कराएंगे। क्योंकि जो सरकार की गाइड लाइन है, उसके अनुसार ही सारी गतिविधियां चलाई जाती हैं। उसकी अवहेलना कोई नहीं कर सकता। विज ने पाकिस्तान और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये दो जिस्म एक जान है, इन दोनों की भाषा एक है और सोच एक है। विज ने कहा कि हमारी तरक्की होने पर दोनों की फीलिंग एक होती है और दोनों को एक जैसी तड़पन होती है और डॉन जैसे सुर में बातें करते हैं।

राहुल गांधी के दोबारा अध्यक्ष बनने से बिल्कुल खत्म हो जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गाँधी को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि अच्छा है अगर उसको दोबारा अध्यक्ष बनाया जाता है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी को खत्म करने का जो हमारा नारा है वो जल्दी खत्म हो जाएगा। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि हमारा इतिहास रहा है कि हम अपनी सुरक्षा के लिए या जब कोई हम पर हमला करने की कोशिश करता है उसको मुँह तोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहते है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के बयान पर बोलते हुए अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नाच न जाने आँगन टेड़ा। उनसे अपनी सरकार तो संभाली नहीं जाती, इसलिए इस्तीफा दे देना चाहिए।

अध्ययन के बाद जल्द होगा शराब घोटाला मामले में खुलासा

हरियाणा में लाकडाउन के दौरान सामने आए शराब घोटाले की जांच रिपोर्ट स्पेशल इंक्वायरी टीम (एसईटी) ने तीन महीने के बाद शुक्रवार को सौंप दी गई। रिपोर्ट मिलने के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि 14-15 किलोग्राम वजनी रिपोर्ट है, उसका अध्ययन शुरू कर दिया है। अध्ययन पूरा होने के बाद इस पर क्या फैसला लिया जाएगा, इस पर भी वह जल्द फैसला ले लेंगे। रिपोर्ट में क्या है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन चर्चाएं ये हो रही हैं कि इस जांच में कुछ आला अधिकारियों ने सहयोग नहीं किया। एसआईटी सोनीपत के खरखौदा में जाकर जांच कर चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।