जींद में बर्खास्त पीटीआई पर लाठीचार्ज

Lathi charge on sacked PTI in Jind
जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में बर्खास्त 1983 शारीरिक शिक्षा अध्यापकों (पीटीआई) की बहाली की मांग को लेकर 47 दिन से चल रहे धरने के दौरान आज पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।साथ ही वहां पर पुलिस बल भी मौजूद था। पुलिस ने बताया कि धरने के दौरान धमतान तपा के पूर्व प्रधान रंगीराम ने अपने शरीर पर तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें छुड़वाने की कोशिश की, जब पुलिस ने नहीं छोड़ा तो शिक्षक हाथापाई धक्का-मुक्की करने लगे, जिससे पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा। उपाधीक्षक कप्तान सिंह के अनुसार रोहतक से आये रंगीराम ने वहीं आत्मदाह की चेतावनी दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रंगीराम को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि धरना शांतिपूर्ण था और सादे कपड़ों में कुछ पुलिसकर्मियों ने ही रंगीराम पर तेल छिड़का और फिर यह शोर मचाकर पकड़ लिया कि वह आत्मदाह करने जा रहा था। जब शिक्षकों ने रंगीराम को छुड़ाने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।