उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश, रेल सेवा प्रभावित

Udaipur-Ahmedabad Railway Track

जावर-खारवाचांदा रेलखण्ड के मध्य पटरी में दरार, रेल सेवा प्रभावित

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल पर जावर-खारवाचांदा रेलखण्ड के मध्य रेल पटरी में दरार के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और असारवा-उदयपुर सिटी एवं उदयपुरसिंटी-असारवा रेल सेवा को आंशिक रद्द कर दिया गया हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार आज असारवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19704 असारवा-उदयपुर सिटी रेलसेवा डूंगरपुर तक संचालित होगी और इसे डूंगरपुर-उदयपुर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19703 उदयपुर सिटी-असारवा रेलसेवा डूंगरपुर से संचालित होगी और यह उदयपुर सिटी-डूंगरपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गौरतलब हैं कि उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। एजेंसी अब आतंकी हमले के एंगल से जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।