कांस्टेबल की अचानक मौत, कोरोना संक्रमण की आशंका

Corona

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने के कारण मौत हो गई जिसकी पहचान अमित कुमार (31) के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कल ड्यूटी के दौरान अचानक अमित की तबियत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दीप चंद बंधु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां पर उनकी कोरोना की जांच की गई और डॉक्टरों ने कुछ दवाइयां भी दी। उन्होंने कहा कि शाम को दोबारा से अमित की तबियत फिर से बिगड़ी ओर उन्‍हें इस बार सांस लेने में तकलीफ होनी लगी। उसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

  • अमित भारत नगर थाने में कांस्‍टेबल के पद पर तैनात थे।
  • अमित हरियाणा के सोनीपत का रहने वाले हैं।
  • वह शादीशुदा है और उनका तीन साल का एक बेटा है।
  • कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेकर भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
  • रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसे कोरोना था या नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।