ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या एक लाख के पार

Coronavirus in India

रियो डी जनेरियो। ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों की संख्या एक लाख के पार होने के साथ ही इससे मरने वालों की संख्या सात हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4588 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101147, तथा 275 लोगों की मौत होने मृतको की संख्या बढ़कर 7025 हो गई। राजधानी रियो डी जनेरियो में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रपति जयर बोलोनारो के समर्थन में रैली निकाली और जिला प्रशासन की कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों आलोचना की।

रियो डी जनेरियो के गवर्नर विल्सन विट्जेल ने रविवार को बोलोनारो के मार्च की आलोचना करते हुए ट्विटर पर कहा कि राष्ट्रपति ऐसे समय प्रदर्शन में भाग लेकर एक बुरा उदाहरण पेश कर रहे है, जब स्थानीय अधिकारी कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिये लोगो को स्वयं के आइसोलेशन के लिये कह रहे है। बोलोनारो केवल वरिष्ठ लोगों को आइसोलेशन के कह रहे है लेकिन क्षेत्रीय अधिकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा बनाये गये मानदंडों के पालन के लिये कह रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।