कोरोना संकट: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

Boris Johnson

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते विदेश से भारत आने वाले नेताओं का दौरा रद्द हो रहा है। ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत के अपने दौर को उन्होंने टाल दिया गया है। इससे पहले वह इस साल 26 जनवरी के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन अपना दौरा कैंसल कर दिया था।

दुनिया में कोरोना का कहर

दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी ने विकराल रूप ले लिया है और अभी तक वायरस के संक्रमण से 30.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 14.14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,14,04,847 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस संक्रमण से 30,19,330 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 16 लाख के पार हो गई है जबकि पांच लाख 67 हजार 217 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील

संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे 13,943,071 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इसके संक्रमण से अभी तक 3,73,335 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना की मौत के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

फ्रांस

कोरोना वायरस से अब तक 53.50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,00,892 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 46.49 लाख के पार पहुंच गयी है और 1,03,834 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन

कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44.03 लाख से अधिक हो गयी है और 1,27,518 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है।

तुर्की

कोरोना वायरस से अब तक 42.68 लाख अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 35,926 लोगों ने जान गंवाई है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 38.70 लाख से अधिक हो गई है और 1,16,927 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में इटली छठे स्थान पर है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 34.07 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,981 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित के मामले में जर्मनी दसवें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 31.55 लाख हो गई है और 80,052 लोगों की मौत हो चुकी है।

ईरान

कोरोना वायरस से 22.37 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 66,732 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 19.99 लाख से अधिक हो गयी है और 41,534 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में संक्रमितों की संख्या 16.97 लाख से ज्यादा हो गयी है, जबकि महामारी के संक्रमण से 56,797 लोगों की जान जा चुकी है।

पाकिस्तान

अब तक कोरोना से 7,61,437 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 16,316 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है जहां अब तक 7,18,950 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 10,385 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।