सरसा में एक माह के भीतर करीब 20 गुना बढ़े कोरोना संक्रमित मरीज

Corona infected patients increased by nearly 20 times in a month in Sirsa

मार्च माह में मिले थे 290 नए मरीज और एक की हुई थी मौत

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मार्च के अंतिम सप्ताह से चरम पर है। लगातार संक्रमितों का आकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अपै्रल माह में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। सरसा जिला में एक माह के दौरान लगभग 20 गुना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी हैं। जिले में मार्च माह में कुल 290 पॉजिटिव मरीज मिले थे और एक मरीज की मौत हुई थी।

जबकि अकेले अपै्रल माह में 5674 पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं एक अपै्रल को कुल 181 सक्रिय मरीज थे। जबकि 5 मई तक जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4491 हो गई है। अपै्रल में जहां संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। इस महीने में औसतन हर रोज 189 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 3060 लोगों ने अपै्रल महीने में कोरोना को हराया है। अपै्रल महीने में कोरोना संक्रमण के कारण 50 लोगों ने दम तोड़ा है। बीते एक माह का यह आंकड़ा चिंताजनक है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट लगातार घटता आ रहा है। एक अपै्रल को सरसा जिला का रिकवरी रेट 96.46 प्रतिशत था जोकि अब घटकर 72.63 प्रतिशत पर आ गया है।

ढिलाई से बढ़ा आंकड़ा:

सरकार की ओर से फरवरी माह से ही संक्रमण को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सख्ती के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के बाद भी जिले में संक्रमित मिलने पर हॉटस्पॉट नहीं बनाए गए। ऐसे में संक्रमित मिलने पर लोगों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा। इस कारण एक माह में करीबन 20 गुना संक्रमित बढ़ गए।

मई के पांच दिनों में 33 मौत, 2790 नए संक्रमित मिले

मई माह में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अपै्रल महीने की अपेक्षा काफी तेज है। लॉकडाउन के बाद भी इस महीने के पांच दिनों में 2790 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 1290 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है। चिंतनीय पहलू यह है कि इन पांच दिनों में जिला में 33 लोगों की मौत भी हुई है। इसलिए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लोगों को घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का सख्ती व ईमानदार से पालन करना होगा।

बिना वजह घर से बाहर न निकलें: डॉ. भूषण

उप सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने कहा कि आमजन कोरोना वायरस के संक्रमण को हलके में ले रहा है। जिस कारण अपै्रल के बाद अब मई में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आमजन को लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए घरों में रहना चाहिए। बिना वजह बाहर नहीं घूमना चाहिए।

बुधवार को मिले 569 मरीज कोरोना संक्रमित

बुधवार को कोरोना संक्रमण के 569 मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 176 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट घटकर 72.63 प्रतिशत हो गया है। जिला में अब तक कोरोना से दो सौ लोगों की मौत हो चुकी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण से एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। जिला में अब तक कोरोना से 200 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।