कोविड टीकाकरण में 135.99 करोड़ टीके लगे

Corona Vaccination

नयी दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 70 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गयें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 135.99 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 70 लाख 46 हजार 806 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 135 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7447 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 86415 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.25 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत रही है। इसी अवधि में 7886 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 41 लाख 62 हजार 765 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.38 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 12 लाख 59 हजार 952 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 66 करोड़ 15 लाख सात हजार 694 कोविड परीक्षण किए हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 02 नए मामले

मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण के दो नए संक्रमित मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान 1171 प्राप्त जांच सैंपल रिपोर्ट में से शहर में 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिले में अभी तक 19 हजार 107 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 18 हजार 931 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इस महामारी से जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 171 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।