कोरोना के कहर से शेयर बाजार हलकान, निवेशकों के डूबे 7.62 लाख करोड़

Stock market fall down

बीएसई का सेंसेक्स 2731 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 757.80 अंक टूटा(Stock market fall down)

मुंबई (एजेंसी)। कोरोना वायरस के संक्रमण के दुनिया के करीब 150 देशों में फैलने और फिलहाल इससे राहत की उम्मीद नहीं दिखने के कारण बने दबाव से सोमवार को भी घरेलू शेयर बाजार में अब तक की दूसरी बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का सेंसेक्स 2731 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 757.80 अंक टूट गया जिससे निवेशकों के 7.62 लाख करोड़ रुपये से डूब गये। कोरोना के कहर से अर्थव्यवस्था को बचाने के उद्देश्य से केन्द्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दरों में की जा रही कटौती भी काम नहीं कर रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस महीने की अपनी दूसरी आपात बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में एक फीसदी की कटौती कर इसे शून्य से 0.25 प्रतिशत करने का फैसला किया। इससे पहले 03 मार्च को उसने ब्याज दर में आधा फीसदी कटौती कर इसे एक से 1.25 प्रतिशत कर दिया था। फेडरल रिजर्व के इस फैसले से अमेरिकी बाजार आज हरे निशान में रहे लेकिन यूूरोप और एशिया के सभी सूचकांक लाल निशान में रहे। बीएसई का सेंसेक्स गत गुरूवार की सबसे बड़ी गिरावट के बाद आज फिर से दूसरी बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ।

  • आज सेंसेक्स 2731.41 अंक टूटकर 31390.07 अंक पर आ गया।
  • निफ्टी 757.80 अंक फिसलकर 9197.40 अंक पर आ गया।
  • इस भारी गिरावट की वजह से निवेशकों के 7.62 लाख करोड़ रुपये डूब गये।
  • बीएसई का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 12926242.82 करोड़ रुपये रहा था।
  • जो आज 762290.23 करोड़ रुपये घटकर 12163952.59 करोड़ रुपये पर आ गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।