इटली में छह अप्रैल तक लागू रहेंगे कोरोना संबंधी प्रतिबंध

Corona in China

रोम (एजेंसी)। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे इटली में इसके संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एक डिक्री जारी कर मौजूदा प्रतिबंधों को छह अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है। इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्राघी ने सरकारी डिक्री पर हस्ताक्षर कर प्रतिबंधों को छह अप्रैल तक बढ़ाने की जानकारी दी। इटली में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करने तथा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना प्रभावित इटली के अलग-अलग प्रांतों को श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

गौरतलब है कि इटली में अब तक कोरोना से 29.55 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 98,288 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि एक साल पहले की बात है जब कोरोना वायरस को लेकर इटली सबकी नजरों में आ गया था। चीन के बाद कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझने वाले शुरूआती देशों में इटली भी एक था। रोज कोरोना के मरीज बेतहाशा बढ़ रहे थे और हॉस्पिटल में बेड की कमी पड़ रही थी। डॉक्टरों को ये तय करना पड़ रहा था कि किस मरीज को बचाएं और किसे उस वक्त छोड़ दें। लेकिन अब हालात बदल गए हैं।

इंटरनेशनल मीडिया में इटली की तारीफ हो रही है। पिछले साल मार्च और अप्रैल में इटली को यूरोप में कोरोना का केंद्र कहा जाने लगा था। लेकिन अब इटली के कोरोना अस्पताल खाली हो चुके हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के अस्पताल कोरोना मरीजों से खाली हो चुके हैं। रोज आने वाले नए मामलों की संख्या यूरोप के किसी भी अन्य देश से कम है। हालांकि, इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ के संक्रामक रोग विशेषज्ञ गिओवान्नी रेज्जा कहते हैं कि हम काफी सावधान हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।