कोविड-19 टीका : ट्रम्प ने की नए अभियान की घोषणा

Coronavirus

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसका टीका विकसित करने का काम काफी तेज गति से चल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित करने के ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ नामक अभियान में पूर्व फार्मास्युटिकल कार्यकारी मोनसेफ सलोई और अमेरिकी सेना की मैटीरियल कमान के कमांडर जनरल गुस्ताव पेर्न अहम भूमिका निभाएंगे और इसका नेतृत्व करेंगे।

ट्रम्प ने शुक्रवार दोपहर व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पत्रकाराें को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए यह नयी परियोजना शुरू की गयी है जोकि संघीय एजेंसियों के बीच एक ऐतिहासिक साझेदारी है। ट्रम्प ने कहा कि सरकार कोविड-19 का टीका विकसित करने की दिशा में काम कर रही करीब 100 टीमों के कार्यों का मूल्यांकन कर रहे हैं जिसमें से 14 टीमों को आशाजनक परिणाम मिल रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।