गोवंश के पैर बांध सड़क पर फेंका

cow sachkahoon

नंदीशाला उप प्रधान ने जताई चिंता

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार सुबह एक गौवंश (Cow) के पैर बांधकर सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है। जिस पर शिव नंदी शाला उप प्रधान रूपराम जयपाल ने चिंता जाहिर की है। शिव नंदी शाला उप प्रधान रूपराम जयपाल ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह नंदी शाला में आया तब दो छोटे बच्चे एक गोवंश को लेकर नंदीशाला में आए।

उन्होंने बताया कि यह गोवंश सड़क किनारे पड़ा था जिसके पैर बंधे हुए थे जो चोट लगने के कारण घायल हो चुका है। रूपराम ने बताया कि ऐसा लगता है कि मंगलवार रात को इस बेजुबान गोवंश को किसी अज्ञात वाहन चालक के द्वारा पैर बांधकर गाड़ी से पटका गया है जिसको छोटे गो भक्तों ने नंदी शाला में पहुंचाया और इसका इलाज करवाया जा रहा है।

उन्होंने नंदी शाला मैनेजमेंट कमेटी की ओर से अपील करते हुए सभी लोगों से निवेदन किया है कि इन बेजुबानों को सड़क पर इस तरह पीड़ित करके ना छोड़े। उन्होंने बताया कि गोवंश (Cow) के लिए नंदी शाला के 24 घंटे द्वार खुले हैं आप कभी भी गोवंश को नंदी शाला में छोड़ सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।